5 बातें  एक्टर बनने के लिए जानना बहुत जरुरी है?                       

Lined Circle

अगर आपको एक्टर बनने में वक्त लगे तो आप ओर काम भी कर सकते हैं। यह सब तभी Possible होगा जब आपके पास Education होगा। 

1. पढाई पूरी करना

Lined Circle

2. खर्चे manage करना।

फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, आपको काम मिलने में वक्त भी लग सकता है इसलिए आपके पास पैसे होना बहुत जरूरी है।

Lined Circle

3. Time decide करना।

आप पूरी जिंदगी तो स्ट्रगल नहीं कर सकते। अगर आपको 1 साल, 2 साल में कोई काम नहीं मिलता तो आप उसके बाद क्या कर सकते हैं उसका आपके पास Backup plan होना बहुत जरूरी है।

Lined Circle

4. family support होना।

आपको काम मिलने में वक्त लगता है और आपके पैसे भी धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं, तो आपकी फैमिली ही होगी जो आपको सपोर्ट करेगी।

Lined Circle

5. तैयार होकर आना।

अगर आप एक्टिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार होकर आते हैं तो आपको जल्द से जल्द काम मिलने के Chances बढ़ जाते हैं।

Lined Circle

Details में ओर अच्छे से पढ़ने के लिए निचे दिखे।