इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर पर बॉलीवुड फिल्मों और सॉन्ग का क्रेज सिर पर चढ़ा है, जिसका अंदाजा हाल ही वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है।
आए दिन दुनियाभर के कंटेंट क्रिएटरों को लिप-सिंक वीडियो और डांस वीडियो बनाते देखा जाता है। वहीं, दुनियाभर के क्रिकेटर्स भी इन कामों में किसी से पीछे नहीं हैं।
कुछ समय पहले तक दुनियाभर के क्रिकेटर्स पर 'पुष्पा' फिल्म के डायलॉग्स और डांस स्टेप का भूत सवार था, तो कुछ को श्रीवल्ली सॉन्ग के हुक स्टेप पर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में वीडियो शेयर करते देखा गया था।
अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वार्नर ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक अलग ही रंग में दिखाई दे रहे हैं।
क्रिकेटर डेविड वार्नर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें सलमान खान के हिट सॉन्ग सीटी मार पर थिरकते देखा जा रहा है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब डेविड वार्नर को लिप-सिंक और डांस करते देखा जा रहा है। इससे पहले भी वार्नर बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड सॉन्ग पर अपने लिप-सिंक और डांस वीडियो से अपने फैंस को लुभाते नजर आए हैं।
उनके वीडियोज में उन्हें उनकी पत्नी और बच्चों के साथ भी देखा जा चुका है लेकिन इस बार वार्नर सलमान खान के हिट सॉन्ग सीटी मार का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। फिल्म 'राधे' से उन्होंने जो नया वीडियो शेयर किया, उसमें वॉर्नर का चेहरा सलमान खान के चेहरे पर मॉर्फ्ड किया गया है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 21 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।