डिंपल कपाडिया के प्यार में पागल थे ऋषि कपूर, इस शख्स ने कर दिया था इनकार नहीं तो हो जाती शादी

डिंपल कपाडिया के प्यार में पागल थे ऋषि कपूर, इस शख्स ने कर दिया था इनकार नहीं तो हो जाती शादी

जब प्यार मोहब्बत की बात आती है तो सबसे पहले बॉलीवुड का नाम आता है। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी लव स्टोरी उनकी फिल्म की शूटिंग से शुरू हुई, लेकिन कभी अपने प्यार भरे अंजाम तक नहीं पहुंची।

ऐसे में कई स्टार्स को बिना शादी के आगे बढ़ गए तो कई स्टार्स ने अपना घर किसी ओर के साथ बसा लिया।

हम बात कर रहे हैं साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की जिनकी पहली फिल्म उस दौर में जबरदस्त हिट हुई थी।

बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल और ऋषि कपूर के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। दोनों एक दूसरे बेहद प्यार करने लगे थे, लेकिन दोनों का ये प्यार परवान नहीं छड़ पाया।

यह दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर पागल थे कि एक दूसरे से शादी तक करना चाहते थे, लेकिन जब ये बात अपने पिता यानी राज कपूर को पचा चली तो उन्होंने इस  रिश्ते के लिए साफ मना कर दिया था।

ऋषि कपूर अपने पिता की बात को टालते नहीं थे। इसलिए उन्होंने डिंपल से दूरी बना ली।

इसके कुछ समय बाद डिंपल ने इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली और ऋषि कपूर की जिंदगी में एक्ट्रेस नीतू कपूर आ गई, जिसके कुछ समय बाद इन दोनों ने भी शादी कर ली।

 शादी के बाद डिंपल ने फिल्मों से दूरी बना ली थी और वे लंबे अरसे के लिए फिल्मों से दूर हो गई थीं। खास बात तो ये है कि डिंपल की कमबैक फिल्म ‘सागर’ थी और इसमें अपोजिट ऋषि कपूर ही लीड रोल में नजर आए थे।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे।