उर्फी जावेद की छोटी बहन के कपड़ों को देख भड़के यूजर्स, डॉली को भी आया गुस्सा; ट्रोलर्स को दिया ये जवाब

उर्फी जावेद की छोटी बहन के कपड़ों को देख भड़के यूजर्स, डॉली को भी आया गुस्सा; ट्रोलर्स को दिया ये जवाब

उर्फी जावेद की छोटी बहन डॉली जावेद अपने कपड़ों की वजह से यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। खास बात है कि डॉली ने भी इन यूजर्स को आड़े हाथ लिया और करारा जवाब दिया है।

उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरह उनकी छोटी बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।

डॉली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार बोल्ड ड्रेस पहनकर तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  लेकिन कपड़ों की वजह से उर्फी की तरह डॉली भी अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

 जिसके बाद उन्हें ट्रोलर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं लेकिन बेबाक डॉली भी चुप नहीं रहीं और ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है।

डॉली (Dolly Javed) ने इंस्टाग्राम पर सफेद रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर हाल ही में तस्वीरें शेयर कीं

इन तस्वीरों में डॉली की ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप है कि उनका क्लीवेज साफ नजर आ रहा है। डॉली की यही ड्रेस ट्रोलर्स को पसंद नहीं आई वो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे।

डॉली (Dolly Javed) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर सफेद ड्रेस में तस्वीरें शेयर की तो लोग जमकर कमेंट्स करने लगे।

कुछ यूजर्स डॉली की खूबसूरती की तारीफ करने लगे तो कुछ उन्हें उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल करने लगे। एक ट्रोलर ने डॉली की इस तस्वीर पर कमेंट किया- 'रमजान का कोई एहतराम करना नहीं आता तुम्हें.'

इसके जवाब में डॉली ने कहा- 'मुझे अगर नहीं आता तो तुमको कौन सा आता है? इंस्टा चलाना बंद करो और फोन रखो। कुरान पढ़ो और नमाज रोज करो.'

उर्फी जावेद की 5 बहनें हैं जिसमें डॉली जावेद तीसरे नंबर की हैं। डॉली महज 20 साल की हैं और एक ब्लॉगर हैं। र्फी की तरह ही डॉली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।