आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की नई फिल्म का नाम अब सामने आ गया है जो की है गुमराह।
यह कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इस क्राइम थ्रिलर मूवी में आदित्य पहिली बार दो भूमिका करते हुए नजर आएंगे।
मृणाल इस फिल्म में एक पुलिस अफसर की भूमिका निभाती नजर आने वाली है जो की मृणाल के लिए एक अलग करैक्टर है।
इस थ्रिलर फिल्म में दो बड़े अभिनेता के बिच टक्कर होगी। आदित्य कपूर ने पहिला शेड्यूल पूरा कर लिया है और दूसरे शेड्यूल की शुरुआत जल्द ही वह मृणाल के साथ करेंगे।
इस फिल्म में आपको टीवी और फिल्म के जाने माने अभिनेता रोनित रॉय भी दिखने वाले है जिससे यह फिल्म ओर दिलचस्प हो गयी है।
नए डायरेक्टर वर्धन केतकर द्वारा इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है।
इसके अलावा आदित्य की एक ओर एक्शन फिल्म आ रही है जिसका नाम है ओम: द बैटल विदिन।
'ओम: द बैटल विदिन' यह फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और इसका टीज़र आदित्य ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है।
उम्मीद है आदित्य की ओम के साथ साथ गुमराह फिल्म देखने में काफी मजा आएगा और साथ ही आदित्य के बेहतरीन एक्टिंग की झलक हमें जल्द दिखेगी।