गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बने बेटी के माता-पिता, टीवी कपल ने शेयर किया बच्ची का पहला वीडियो

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी बने बेटी के माता-पिता, टीवी कपल ने शेयर किया बच्ची का पहला वीडियो

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) फाइनली माता-पिता बन गए हैं।

गुरमीत ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी कि टीवी कपल के घर एक बेटी का जन्म हुआ है।

गुरमीत चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बेबी की पहली झलक दिख रही है। देबीना और गुरमीत इस वीडियो में अपनी बेटी का हाथ अपने हाथों में थामे दिख रहे हैं।

गुरमीत ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम इस दुनिया में अपनी बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं। 3.4.2022 आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।

कल यानी 3 अप्रैल को ही लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी माता पिता बने और बेटे का स्वागत किया।

बात करें गुरमीत और देबिना की तो, प्रेग्नेंसी के दौरान भी देबिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लगातार शेयर कर रही थीं।

दोनों को एक साथ काम करते हुए प्यार हो गया था और फरवरी 2011 में कपल ने शादी कर ली। अब कपल ने अपने जीवन में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।

देबिना ने इससे पहले अपनी गोद भराई की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें वो लाल रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में देखी गई थीं। फैंस इन दोनों को राम सीता की जोड़ी के रूप में बेहद पसंद करते आए हैं।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे।