हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का योग या त्योहार मनाते है। इस यह guru purnima 2022 date आज यानि 13 जुलाई को है।
शुभ मुहूर्त की बात करे तो इस साल ग्रह-नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है जो की काफी ज्यादा शुभ होगा।
आज के दिन कुंडली के गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए बृहस्पति मंत्र 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप जरूर कर ले।
अगर आपको पैसो की तंगी रहती है तो आप आज के दिन पीपल के पेड़ को तांबे के लोटे में जल में थोड़ी सी शक्कर मिला कर अर्पण करे।
अपनी तरक्की के लिए इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को पीली वस्तुएं जैसे दाल, बेसन, पीले वस्त्र, पीले रंग की मिठाई आदि का दान अवश्य करे।
अगर आपके काम बिघड जाते है तो इस दिन आप भगवान श्री कृष्ण के सामने घी का दीपक जरूर जलाए।