ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाल एयरपोर्ट से ली रोमांटिक EXIT

ऋतिक रोशन ने गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डाल एयरपोर्ट से ली रोमांटिक EXIT

ऋतिक रोशन इन दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ अपनी दोस्ती को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले ऋतिक और सबा को एक साथ डिनर पर देखा गया था।

अब ऋतिक रोशन और सबा आजाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

 सबा का हाथ पकड़े हुए ऋतिक इस पूरे वीडियो में अपने दोस्‍त के साथ मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं। वहीं सबा उनके इस अंदाज पर मुसकुराते हुए कैमरे में कैद हुई हैं।

हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘व‍िक्रम वेधा’ की कुछ तस्‍वीरें शेयर की थीं। इन तस्‍वीरों पर उन्‍हें यूं तो लाखों कमेंट म‍िले लेकिन सबा का कमेंट ने सबका   ध्‍यान खींचा।

सबा ने ल‍िखा ‘Why Hello’ अपने इस कमेंट के साथ उन्‍होंने Heart भी बनाया। ऋतिक रोशन और सबा आजाद इससे पहले भी मुंबई में ड‍िनर करते हुए साथ स्‍पॉट हुए हैं।

इस फिल्‍म में जहां ऋतिक वेधा का क‍िरदार न‍िभाएंगे, वहीं सैफ व‍िक्रम बने द‍िखेंगे। बता दें कि ये फिल्‍म तम‍िल की कॉप-थ्र‍िलर फिल्‍म ‘व‍िक्रम वेधा’ का ह‍िंदी रीमेक है।

 सबा आजाद ने बॉलीवुड फिल्म 'दिल कबड्डी' के साथ 2008 में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह राहुल बोस के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उनकी फिल्म 'मुझसे फ्रेंडशिप करोगे में काम किया था।

अभी अभी सबा आजाद ने वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' में परवीन ईरानी का किरदार निभाया है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे।