शुरुआती कारोबार में BSE पर Infosys का मार्केट कैप गिरकर 6,92,281 करोड़ रुपए पर आ गया.
इंफोसिस के निवेशकों के लिए सोमवार की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। बाजार खुलते ही Infosys के शेयर 6% तक गिर गए।
कंपनी की चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे थे।
सुबह 9.30 पर कंपनी के शेयर 6.70% यानी 117.55 रुपए नीचे 1631 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।
शेयरों में गिरावट की वजह से मिनटों में निवेशकों के 40,000 करोड़ रुपए डूब गए।
देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 12% बढ़कर 5686 करोड़ रुपए रहा था।
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5,076 करोड़ रुपए था।
फिस्कल ईयर 2022 की चौथी (जनवरी-मार्च 2022) तिमाही में कंपनी का आमदनी 23% बढ़कर 32,276 करोड़ रुपए रही।
यह एक साल पहले इसी तिमाही में 26,311 करोड़ रुपए थी।