इस साल की आईपीएल को वीवो नहीं तो हमारी अपनी भारतीय कंपनी टाटा स्पोंसर कर रही है।
इस साल के आईपीएल की सबसे बड़ी खबर यह है की इस बार दस टीम्स आईपीएल मैचेस खेलने वाले है।
आईपीएल में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जेंट्स यह नयी दो टीम्स जुडी है।
गुजरात टीम के कप्तान है हार्दिक पांडे और लखनऊ टीम के कप्तान है के एल राहुल।
कोरोना के घटते मामलों के कारन इस साल आईपीएल भारत में ही मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियम पर खेला जायेगा।
2022 के आईपीएल में कुल 70 मुकाबले आपको देखने को मिलने वाले है जिसे आप स्टार स्पोर्ट या हॉटस्टार द्वारा देख सकते है।
2022 का आईपीएल शनिवार २६ मार्च से शुरू हो रहा है और वह २९ मई को ख़तम होगा। क्या आपको लगता है इस साल नयी टीम्स जीत हासिल कर सकती है।
अगर आपको हर दिन का मैच कितने बजे शुरू होगा, कोनसे टीम का मैच है और किस स्टेडियम पर खेला जायेगा इसके बारे में जानकारी हासिल करनी है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते है।