अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनकी कुछ फिल्मे बॉलीवुड में रिलीज़ भी हो चुकी है।
करण फिल्मो के अलावा और एक वजह से चर्चा में आ गए है और वह वजह है सगाई।
खबर है की करण देओल ने बिमल रॉय की पोती द्रिशा से सगाई की है, दोनों काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे।
हालीमे उन्होंने इस रिश्ते को और आगे ले जाने का फैसला किया और सगाई कर ली है यह जोड़ा जल्द ही शादी कर लेगा।
इस बीच करण की टीम ने इस खबर का जुटा बताया है, इसे अफवाह बताया जा रहा है।
करण की टीम के मुताबिक करण और द्रिशा बचपन से दोस्त रहे हैं। यह सच नहीं है कि उनकी सगाई हो चुकी है।
करण ने फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह जल्द ही अनिल शर्मा की फिल्म अपने 2 में नजर आएंगे।
उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी होंगे। फिल्म में दादा धर्मेंद्र, चाचा बॉबी देओल और पिता सनी देओल भी होंगे। फैंस भी बाप-बेटे की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।