कार्तिक आर्यन ने कुछ इस अंदाज में किया फिल्म 'भूल भुलैया 2' का प्रमोशन

कार्तिक आर्यन ने कुछ इस अंदाज में किया फिल्म 'भूल भुलैया 2' का प्रमोशन

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के हैंडसम और पॉपुलर चहिता सुपरस्टार है फिल्मो से लेकर सोशल मीडिया तक इनके अच्छे खासे फैन है.

इन दिनों कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी के साथ लगातार अलग अलग जगह हमें दिखते आ रहे है.

दरहसल जल्द ही कार्तिक आर्यन और कियारा की 'भूल भुलैया 2' रिलीज होने वाली है जिसके चर्चे कही दिनों से छाए हुए है.

इसी फिल्म के प्रमोशन के चलते कार्तिक आर्यन चंडीगड़ पहुंचे है और उनकी यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो गयी.

यह विडिओ भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में से सातवे दिन का है और यह जब वीडियो वह चंडीगढ़ पहुंच रहे थे उस वक्त का है.

इस वीडियो में प्लेन में बैठने से लेकर पुरे दिन का उनका कूल अंदाज़ कैद हुआ है. टीशर्ट और जैकेट में कार्तिक बहुत ही ज्यादा हैंडसम नजर आ रहे है.

इसी वीडियो में वह लोगो के बिच एक स्टेज पर पहुंचते है और इससे उनके फैन काफी ज्यादा एक्साइट हो जाते है.

कार्तिक के इस वीडियो को देखकर फैंस के जबरदस्त रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा है, 'चंडीगढ़ लव्स यू मोर'.

दूसरे ने लिखा कि आप इतने क्यूट क्यों हो. आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन रूह बाबा का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।