'गोलमाल' फेम एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन, सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

'गोलमाल' फेम एक्ट्रेस मंजू सिंह का निधन, सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड से अब एक बार फिर से दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, दिग्गज एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मंजू सिंह का निधन हो गया है.

अब इस खबर की पुष्टि करते हुए गायक, पटकथा लेखक और गीतकार स्वानंद किरकिरे ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर करते हुए दुख प्रकट किया है.

ट्वीट में लिखा, 'मंजू सिंह जी नहीं रहीं! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थीं दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने! उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज 'एक कहानी', 'शो टाइम' आदि बनाए थे.

हृषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गोलमाल' की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है.. अलविदा!'

गौरतलब है कि मंजू सिंह को खासतौर पर ऋषिकेश मुखर्जी की 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल' के लिए जाना जाता था.

उन्होंने इस फिल्म में रत्ना नाम की लड़की का किरदार निभाया था. इसके अलावा वह टीवी इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम थीं.

उन्होंने 'एक कहानी', 'स्वराज' और 'शो टाइम' जैसे कई शोज का निर्माण किया. इतना ही नहीं वह बच्चों के शो 'खेल खिलौने' की एंकर भी रहीं. उनका ये शो करीब 7 सालों तक चला.

मंजू ने अपने शोज में ज्यादातर राष्ट्रीय, सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों को उठाया था. उन्होंने 1983 में 'शो टाइम' से निर्माता के तौर अपने करियर की शुरुआत की थी.

उन्हें 2015 में भारत सरकार द्वारा केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य के रूप में भी नामित किया गया था. उनका निधन अब पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।