Maruti ने बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड ‘Maruti Suzuki Ertiga Facelift‘ को लॉन्च कर दिया है.
Maruti Ertiga को पहली बार साल 2018 में लॉन्च किया गया था, वहीं अब कंपनी ने पहली बार इसका मिडसाइकल अपडेट पेश किया है.
नई Maruti Suzuki Ertiga Facelift में पहले की (7 Seater Car in India) तुलना में आकर्षक डिजाइन, अपडेटेड फीचर्स और नई तकनीक समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
Maruti Suzuki Ertiga Facelift को लॉन्च से पहले ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. इसका प्री-बुकिंग अमाउंट केवल 11,000 रुपये था.
खास बात है कि मात्र 6 दिनों में ही इसे 6,000 से अधिक बुकिंग मिली है. इसकी कीमत पर नजर डालें तो यह इसे 8.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है
ये MPV कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+ वेरिएंट शामिल हैं. जो सबसे अलग है।
नए मॉडल में क्रोम इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल और नए डुअल टोन अलॉय वील्स का उपयोग किया गया है.
कार के डैशबोर्ड पर मैटेलिक टीक वुडन फिनिश और डुअल टोन सीट फैब्रिक नजर आएगा.
Maruti Suzuki Ertiga Facelift के फ्रंट में रो आर्मरेस्ट और पीछे सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए रूफ माउंटेड एसी दिया गया है.
इसके अलावा फॉलो मी होम फंक्शन के साथ ऑटो हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं. इसमें स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है