बड़ा हादसा! नर्मदा में गिरी यात्रियों से भरी बस जानकारी के अनुसार बस में थे 50 यात्री

मध्यप्रदेश के धार जिल्हे में यह घटना घटी है जिसमे पूरी बस नदी में गिर गयी।

इस बस में 50 से ज्यादा यात्री थे और उनमेंसे 12 यात्री की मौत हो गयी है और 15 को जीवित बाहर निकला गया।

यह बस इंदौर से महाराष्ट्र आ रही थी लेकिन ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण यह सीधा नर्मदा नदी में जा गिरी।

मौत लोगो की संख्या ओर बढ़ सकती है और नदी की धारा तेज होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।

यह हादसा आगरा और मुंबई के हाइवे पर हुआ है यही रोड इंदौर को महाराष्ट्र से जोड़ता है।

सुबह 10 बजे के करीब यह बस खलघाट के पास पहुंची और शायद ब्रेक फ़ैल के कारन नदी में गिर गयी।

इस हादसे में ड्राइवर का अभी तक कुछ पता नहीं चला है और मानना है की ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।