NFT का मतलब Non Fungible Token है। यह एक क्रिप्टो करेंसी टोकन है।
एनएफटी अपने आप में यूनिक होती है क्योंकि अगर हम कोई चीज एनएफटी कर रहे हैं तो उसकी कीमत हमें जिंदगी भर मिलती रहेगी।
एनएफटी का इस्तेमाल डिजिटल संपत्ति के लिए किया जाता है। इससे हम कोई भी चीज खरीद और बेच सकते हैं जो कि डिजिटल होनी चाहिए। जैसे कि पेंटिंग, पोस्टर, ऑडियो और वीडियो जैसी चीजें हम खरीद और बेच सकते हैं।
NFT काम कैसे करता है?
Non Fungible Token को आप एक तरह से नीलामी समझ सकते है यानी कि अगर आप ऐसी चीज बना रहे है जो कि दुनिया में कहा भी कॉपी कि नहीं गई है। जो पूरी तरह original और unique है तो आप उसे एनएफटी करके पैसे कमा सकते है।
कुछ NFT अपने क्रिएटर को बेचे जाने पर स्वचालित रूप से रॉयल्टी का भुगतान कर देंगे। यह अभी भी एक विकासशील अवधारणा है लेकिन यह सबसे शक्तिशाली में से एक है।
एक्सपर्ट के अनुसार भारत में एनएफटी का मार्किट बहुत नया है और भारत में कोई भी चीज ट्रेंडिंग में आने के लिए समय लगता है और यह पहेलेसी ही ट्रेंडिंग में चल रहा है।
एक्सपर्ट के अनुसार भारत में एनएफटी का मार्किट बहुत नया है और भारत में कोई भी चीज ट्रेंडिंग में आने के लिए समय लगता है और यह पहेलेसी ही ट्रेंडिंग में चल रहा है।
अगर आप NFT से पैसे कमाना चाहते है तो आप पूरी जानकारी निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते है।