PM मोदी जी की 12 करोड़ वाली नयी कार

Lined Circle

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 12 करोड़ की नई कार मंगाई गई है, जिसका नाम Mercedes-Maybach S 650 Guard है।

कार का नाम 

Lined Circle

कार की खासियत  

इसकी खिड़की और बॉडी पर AK-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा।

यह कार महज 2 मीटर के 15 किलोग्राम TNT ब्लॉस्ट को भी बर्दाश्त कर सकती है।

Lined Circle

कार के अंदर धमाके से बचने के लिए भी कई इंतजाम किए गए हैं।

यह कार गैस और कैमिकल हमलों को भी बर्दाश्त कर सकती है।

इसमें अलग से एयर सप्लाई की सुविधा दी गई है।

Lined Circle

परफॉर्मेंस

इसमें पावर के लिए 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है।

इसका इंजन 516 bhp का मैक्सिमम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Lined Circle

कार में सुविधा

यह कार अंदर से चलती फिरती होटल की तरह है।

इसमें स्टैंडर्ड Maybach S-Class में सीट मसाजर, आसामदायक सीट और लंबा लेगरूम भी मौजूत है।

Lined Circle

नई कार की मांग

प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG की होती है।

प्रधानमंत्री की नई कार की मांग स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि SPG की तरफ से की गई थी।

Lined Circle

Details में ओर अच्छे से पढ़ने के लिए निचे Learn More बटन पर Click करे ।