इसकी खिड़की और बॉडी पर AK-47 की गोलियों का भी असर नहीं होगा।
यह कार महज 2 मीटर के 15 किलोग्राम TNT ब्लॉस्ट को भी बर्दाश्त कर सकती है।
कार के अंदर धमाके से बचने के लिए भी कई इंतजाम किए गए हैं।
यह कार गैस और कैमिकल हमलों को भी बर्दाश्त कर सकती है।
इसमें अलग से एयर सप्लाई की सुविधा दी गई है।
इसमें पावर के लिए 6.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है।
इसका इंजन 516 bhp का मैक्सिमम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह कार अंदर से चलती फिरती होटल की तरह है।
इसमें स्टैंडर्ड Maybach S-Class में सीट मसाजर, आसामदायक सीट और लंबा लेगरूम भी मौजूत है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG की होती है।
प्रधानमंत्री की नई कार की मांग स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी कि SPG की तरफ से की गई थी।