मां बनने वाली हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस Pranitha Subhash, पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर कर दी खुशखबरी

मां बनने वाली हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस Pranitha Subhash, पति संग रोमांटिक फोटोज शेयर कर दी खुशखबरी

साउथ इंडियन एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) ने फैंस को खुशखबरी दी है कि वो अपने पहले बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं।

इस खुशखबरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति नितिन के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करते हुए दी है।

 तस्वीरों में प्रेग्नेंसी का ग्लो और खुशी साफतौर से एक्ट्रेस के चेहरे पर देखने के लिए मिल रही है। इस जानकारी के मिलने के बाद तो फैंस की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं रहा है।

एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी पति के 34वें जन्मदिन के मौके पर शेयर की है। जहां आज नितिन 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खुशखबरी ने उनकी खुशी को आज के दिन में दोगुना कर दिया है।

पति के साथ फोटोज को शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, 'मेरे पति के 34वें जन्मदिन के लिए...एंजल्स के पास हमारे लिए उपहार है।

प्रणिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपना पहला ट्राइमेस्टर सफलतापूर्वक कर लिया है, लेकिन अभी भी वो अपनी ड्यू डेट को लेकर थोड़ी असमंजस में हैं।

प्रणिता ने पिछले साल 30 मई, 2021 को बैंग्लुरु बेस्ड बिजनेसमैन नीतिन राजू के साथ शादी की थी और उन्होंने अपनी शादी की जानकारी फैंस को 1 जून को सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

प्रणिता को आखिरी बार टॉलीवुड फिल्म NTR: Kathanayakudu (2019) में देखा गया था। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी जानकारी फैंस को इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।