सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं।
तैमूर और जेह की तरह इनाया की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
इस वक्त इनाया की एक तस्वीर चर्चा में है, जिसमें वह सिर से लेकर पैर तक टॉयलेट पेपर में लिपटी नजर आ रही हैं।
दरअसल 17 अप्रैल को Easter Sunday है और इस मौके पर सोहा ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए लाडली को टॉयलेट पेपर में लपेटकर Easter egg बनाने की कोशिश की।
सोहा ने इस तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'माय लिटिल ईस्टर एग इज़ रेडी को हेच।'
ईस्टर संडे को संडे ईस्टर भी कहा जाता है। इस दिन लोग चर्च में जाकर यीशु भगवान से प्रार्थना करते हैं।
एक फैन ने कॉमेंट किया, 'यह अच्छी बात है कि आप अपने बच्चे को हर त्योहार के बारे में बता रहे हो।'
सोहा ने 2015 में ऐक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी की थी। 2017 में उन्होंने इनाया को जन्म दिया।
शादी के बाद से सोहा ने ऐक्टिंग से दूरी बना ली थी। लेकिन उन्होंने हाल ही वापसी की। इस साल वह वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' में नजर आईं।