SSD का full form Solid State drive होता है। Pc में SSD Secondary Storage के तरह काम कराती है।
इसके अंदर जो भी Parts है वह HDD के तरह Move नहीं होते है जिसके वजेसे आपको Fast Data Transfer करने में आसानी होती है। HDD में Parts Rotate होते है जिसके कारण Disk को Data Read और Write करने में बहुत सारा समय जाता है।
जैसे की आपको पता है HDD में एक डिस्क होती है और वह Rotate होती है लेकिन SSD किसी भी Moving Parts पर निर्भर नहीं है जिसके कारण डेटा को मेमोरी बैंक या सेमीकंडक्टर्स के क्लस्टर में सेव किया जाता है।
SSD मुख्य रूप से यह ५ प्रकार है जिन्हे सबसे ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जाता है। 1. SATA SSD 2. PCLE SSD 3. M.2 SSD 4. U.2 SSD 5. NVme SSD
– Consumer Grade SSD’s बहुत महंगे हे। – SSD’s के इस अनोखी सिस्टम के कारण डाटा extraction एक अत्यंत कठिन और लंबी प्रक्रिया हो सकती है। – SSD’s में memory chips में सीमित संख्या में right cycles होते है, जिससे डाटा की कमी हो सकती है।
Ssd की acess speed 35 से 100 माइक्रो सेकंड होती है जो कि HDD से लगभग सौ गुना ज्यादा होती है। Hdd की acess speed 5000 से 10000 microsecond होती है।