बिग बॉस 15 विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों एकता कपूर के सुपरनेचुरल ड्रामा ‘नागिन 6’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं। नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश प्रथा का किरदार निभा रही हैं।
तेजस्वी इन दिनों जहां नागिन को लेकर चर्चा में रहती हैं तो दूसरी ओर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं
बिग बॉस 15 हाउस में दोनों ने एक-दूसरे को लेकर अपने प्यार का इजहार किया था, तभी से इनके फैन बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।
फैंस के बीच तेजस्वी और करण कुंद्रा की जोड़ी खूब पसंद की जाती है। अक्सर ही दोनों अलग अलग जगह साथ में स्पॉट भी किया जाता है।
इस बीच हाल ही में एक बार फिर तेजस्वी, करण कुंद्रा के साथ नजर आईं लेकिन इस दौरान उनका लुक देखकर हर कोई हैरान रह गया।
फोटोग्राफर विरल भयानी ने तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें तेजस्वी मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ियां और साड़ी पहने एक दम शादीशुदा लुक में दिखाई दे रही हैं।
तेजस्वी का यह लुक देखने के बाद कई यूजर कन्फ्यूज हो गए कि कहीं उन्होंने गुपचुप करण कुंद्रा से शादी तो नहीं रचा ली। इसी के चलते यूजर उनसे शादी को लेकर सवाल करने लगे।
तेजस्वी करण को सरप्राइज देने ‘डांस दीवाने ’ के सेट पर पहुंची थीं। तेजस्वी सीधे अपने नागिन 6 के शूटिंग सेट से मिलने पहुंची थीं। इसीलिए वह प्रथा के लुक में थीं जिसके चलते फैन कन्फ्यूज हो गए।
हाल ही में तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा से शादी को लेकर बात भी की थी और बताया था कि दोनों को अब तक शादी के बारे में डिस्कस करने के लिए समय नहीं मिला है।