The Kashmir Files के डायरेक्टर ने किया अगली फिल्म ‘Delhi Files’ का ऐलान, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

The Kashmir Files के डायरेक्टर ने किया अगली फिल्म ‘Delhi Files’ का ऐलान, लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अगली फिल्म ‘दिल्ली फाइल्स’ का ऐलान कर दिया है।

विवेक ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,” मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने कश्मीर फाइल्स पसंद की। पिछले चार सालों के दौरान हमने बहुत कठिन, बहुत ईमानदारी से मेहनत की थी।

हो सकता है आप सबको थोड़ा परेशान भी किया हो। लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए अन्याय और उनके नरसंहार के बारे में बताना जरूरी था।” अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा,”#दिल्लीफाइल्स।”

उनके ट्वीट पर वैश्णवी नाम की यूजर ने लिखा, ”सर, दशकों से छुपे हुए सच को दिखाने के लिए हम बहुत शुक्रगुजार हैं!”

अगला सुझाया गया विषय हो सकता है कि गांधी की हत्या के बाद क्या हुआ या क्रांतिकारी आंखों से स्वतंत्रता संग्राम या अंबेडकर की नजर से विभाजन क्यों हुआ।”

रेप्पो नाम के यूजर ने लिखा, ”मुझे उम्मीद है कि अब आपका नाम ए ग्रेड बॉलीवुड हस्तियों में शामिल होगा। आपको स्टार निर्देशकों के कुलीन क्लब में भी जगह मिलनी चाहिए।”

किरण कश्यप ने लिखा,”सच बोलने के प्रयासों के लिए धन्यवाद, लेकिन सच्चाई केवल फिल्म में ही नहीं रुकनी चाहिए, हम भारतीय हैं

देवेश यादव ने लिखा,”आपने इतिहास रच दिया। इस जागरण के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। ऐसी और कहानियों का इंतजार है जो अभी भी हमारे इतिहास में गहरी दबी हैं।”

ये फिल्म काफी कम बजट में बनकर तैयार हुई है, लेकिन फिल्म अब तक 2.51 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।