'अनपॉज्ड- नया सफर' की घोषणा रिलीज होगी 'लॉकडाउन स्पेशल' एंथोलॉजी फिल्म

लॉकडाउन के अनुभवों को प्राइम वीडियो ने अपनी वेब सीरीज अनपॉज्ड में समेटा था। अब प्लेटफॉर्म ने इसकी अगली कड़ी अनपॉज्ड- नया सफर का एलान किया है।

इस बार एंथोलॉजी सीरीज में हिंदी शॉर्ट फिल्में पेश की जाएंगी, जिनमें से हर एक उन चुनौतियों को सामने रखती है, जिससे महामारी के दौरान हर किसी को निपटना पड़ा।

एंथोलॉजी में जो पांच फिल्में हैं, उनके नाम हैं- तिगाड़ा, द कपल, गोंद के लड्डू, वॉर रूम और वैकुंठ। इनका निर्देशन क्रमश: रुचिर अरुण, नूपुर अस्थाना, शिखा माकन, अयप्पा केएम और नागराज मंजुले ने किया है।

Lined Circle

यह मूवी 21 जनवरी को amazon के प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। जो की सबको एक नया और अलग अनुभव देगी।

• तीन तिगाड़ा: साकिब सलीम, आशीष वर्मा और सैम मोहन इसमें प्रमुख भूमिकाओं में हैं। • द कपल: श्रेया धनवंतरि, प्रियांशु पेन्युली 

स्टार कास्ट

Lined Circle

Details में ओर अच्छे से पढ़ने के लिए निचे Learn More बटन पर Click करे ।