आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म गैल गैडोट के साथ, कम समय में ही बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड पहुंची आलिया

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन की घोषणा की है।

इस फिल्म में आलिया भट्ट हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस गैल गैडोट और एक्टर जेमी डोर्नन के साथ नजर आएगी।

एक्ट्रेस गैल गैडोट ने वंडर वूमेन, फ़ास्ट एंड फुरियस और जस्टिस लीग जैसे बड़े बड़े फिल्मो में अपना किरदार निभाया है।

आलिया ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें के साथ लिखा है की 'हार्ट ऑफ स्टोन- आपके पास मेरा पूरा दिल है ❤️❤️❤️❤️।

सुंदर @gal_gadot .. मेरे निर्देशक टॉम हार्पर … @jamiedornan को आज आपको याद किया .. और अविस्मरणीय अनुभव के लिए पूरी टीम को धन्यवाद।

इन तस्वीरों में आलिया गैल गैडोट को गले लगते हुए और क्रू मेंबर्स के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही है।

नेटफ्लिक्स की यह एक ऐसी फिल्म है अगर यह फेमस होती है तो आलिया हमें ओर भी पार्ट्स में दिखाई दे सकती है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।