लवस्टोरी की सबसे बेहतरीन किताबे जिन्हे एक बार जरूर पढ़े इन्हे पढ़कर आपकी प्रेम के बारे मे सोच बदल जाएगी।
इस किताब published होने के ५० साल के अंदर ही इस किताब के अलग अलग भारतीय भाषा में १०० से भी ज्यादा edition प्रकाशित हुए।
इस किताब को पढ़ते पढ़ते आपको इस किताब की जो पहाड़ी भाषा है उससे प्यार हो जायेगा और साथ ही story के जो character है उनके आपस में होने वाले love letter और dialogues आप को बहुत ज्यादा पसंद आएंगे।
सबसे प्रभावित करने वाली बात यह है की उस समय लेखक की उम्र सिर्फ २२ साल थी और इतने कम उम्र में इतनी प्रभावशाली रोमांटिक कपल लव स्टोरी लिखना बहुत प्रभावित करती है।
डार्विन जस्टिस बाकी रोमांटिक कपल लव स्टोरी से इसलिए अलग है की इसमें लेखक ने love story को राजनैतिक घटनाओ के साथ दिखने की एक अनोखी कोशिश की है।
यह किताब चेतन भगत के उन किताबो में से बिलकुल अलग है क्योकि इस किताब में आपको प्रेम कहानी के साथ suspense, thriller और बहुत सारा ड्रामा भी पढ़ने को मिलेगा।
इस love story की शुरुवात एक matrimonial website से होती है और आपको इसमें यह भी देखने को मिलेगा की प्यार की सारी love story पूरी नहीं होती है कुछ अधूरी भी रह जाती है।
इस किताब में एक बिछड़े हुए प्रेम को ढूंढते हुए और क्या क्या मिलता है साथ ही प्रेम किस तरीके ओर किसे कर सकते है यह दर्शाया गया है।