भारत के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जित लिया था वह एक बार फिर दूसरे गोल्ड मेडल के हक़दार बन गए।
उन्होंने ने शनिवार को 86.69 मीटर तक जैवलिन फेककर गोल्ड जीता लेकिन इससे पहिले उन्होंने 89.83 मीटर फेककर अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
देखा जाये तो दूसरे स्थान पर रहने वाले वाल्कॉट भी काफी पास थे उनका थ्रो 86.64 मीटर ही था। यह कुछ पॉइंट्स का फासला गोल्ड मैडल के लिए था।
नीरज चोपड़ा ने टोटल ३ थ्रो किया उसमे से उन्होंने पहिला थ्रो ही 86.69 मीटर का किया था बाकि दो को फॉल करार दिया गया।
बारिश होने के कारण प्लेटफार्म फिसलन भरा हुआ था और जब उन्होंने तिसरा थ्रो किया तो वह गिर पड़े।
तीसरे थ्रो के दरम्यान वह चोट खाने से बार बार बच गए जिसके चलते रिस्क ना लेते हुए उन्होंने अगले दो थ्रो नहीं किये थे।