शमशेरा मूवी का पोस्टर हुआ लीक, रणबीर का लुक देखकर सब हैरान फैंस हुए काफी ज्यादा एक्साइटेड

हांलीमे रिलीज़ हुआ ‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी का टीज़र और पोस्टर देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे और मूवी का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है।

आज ही के दिन रणबीर कपूर के नए मूवी फिल्म ‘शमशेरा’ का लीक पोस्टर देखकर फैंस की दिलचस्पी ओर बढ़ गयी है।

इस पोस्टर में रणबीर काफी ज्यादा खौफनाक अवतार में दिख रहे है लेकिन इस बारे में मेकर्स के तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं आयी है।

इस फिल्म में रणबीर ने एक डकैत का किरदार निभाया है और उसीके चलते इस पोस्टर में उनका लुक इस तरह से नजर आ रहा है।

 कुछ एक्टर्स और फैंस रणबीर के इस लुक की तुलना  थॉर : लव एंड थंडर’ के पोस्टर से कर रहे हैं क्योकि उन्हें उनका लुक थॉर की तरह लग रहा है।

लंबी दाढ़ी, मूंछें और लहराते लंबे बाल के साथ फटे मटमैले कपड़े पहने हुए इस पोस्टर को फैंस लगातार शेयर कर रहे है और अपनी अपनी राय दे रहे है।

आपको यह जानकारी बता दे की यह फिल्म जुलाई 22 को सिनेमा हॉल में आने वाली है और इसे करन मालोत्रा ने निर्देशित किया है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।