10th के बाद क्या करें? – दसवीं के बाद करियर विकल्प

10th के बाद क्या करें? – दसवीं के बाद करियर विकल्प

आज हम देखेंगे कि 10th के बाद क्या करें। हमारे पास कौन से ऑप्शन है जिससे हमें आगे जाकर दसवीं के बाद करियर विकल्प को चुनने में मदद मिलेगी। क्या 10th के बाद आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के अलावा भी कोई ऑप्शंस है और अगर ऑप्शन है तो वह कौन से ऑप्शन हैं जिसे हम चुन सकते हैं। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट है। आपकी इन्हीं सवालों का जवाब आज आपको मिलने वाले है।

10th के बाद क्या करें?

10th के बाद क्या करें

दसवीं तब हमें एक समान सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट के साथ ऐसा होता है कि दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले और सही जवाब ना मिलने के कारण कोई भी Stream ले लेते हैं और उनमें उनका इंटरेस्ट नहीं होता। इसके वजह से आगे जाकर उनका पढ़ाई में मन भी नहीं लगता है। कई बार कोई फेल हो जाता है तो कॉलेज छोड़ देते हैं। इसलिए हमें 10th में ही कहा जाता है कि अपना करियर ऑप्शन choose कर लो।

दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले जिससे कि हमें आगे जाकर आसानी होगी यह सोचना बहुत जरूरी है। 10th स्टूडेंट के जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है। जिससे आगे वह अपनी कैरियर की ओर शुरुआत करता है इसीलिए दसवीं के बाद हर एक student को पता होना चाहिए कि दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करें उम्मीद करता हूं कि आप को पता चल गया होगा कि एक सही Stream चुनना कितना जरूरी है।

10th के बाद आमतौर पर आपके पास तीन स्ट्रीम होते हैं। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस इसके अलावा और भी कई सारे फील्ड है जिसे आप चुन सकते हैं उसके बारे में हम आगे देखेंगे।

1. 10th के बाद आर्ट्स

50% लोगों के मन में यह होता है कि यह स्ट्रीम वह स्टूडेंट लेते हैं जिनके 10th में कम मार्स आते हैं या फिर वह ज्यादा कठिनाई का सामना नहीं करना चाहते। वह स्मार्ट नहीं होते। अगर आर्ट्स stream लेते हैं तो आगे जाकर कोई स्कोप नहीं है लेकिन जैसे कि मैंने कहा यह सब उनके मन का वहम है।

कोई भी stream कम या ज्यादा important नहीं है। सभी को समान मान्यता है। सिर्फ हर एक stream के करियर ऑप्शन अलग-अलग होते हैं। उनके सब्जेक्ट अलग होते हैं। इस वजह से ऐसे लगता है कि वह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन अगर आप अच्छे से पढ़ते हैं तो कोई भी स्ट्रीम में सफल हो सकते है।

अगर आप इस आर्ट्स stream में अच्छे से पढ़ते हैं तो आगे जाकर आप एक अच्छे पॉलीटिशियन, वकील, कोर्ट जज बन सकते हैं।

इसके अलावा आप हिंदी संस्कृत या फिर कोई रीजनल लैंग्वेज के प्रोफेसर भी बन सकते हैं। अगर आगे जाकर आपका समाज सेवा, एक अच्छा पॉलीटिशियन, वकील बनने में आपका इंटरेस्ट हैं तो आप आर्ट सब्जेक्ट चुन सकते हैं।

इसके साथ-साथ आगे जाकर आप ग्रेजुएशन पूरा करते हैं तो mpsc या upsc के एग्जाम देकर आप एक अच्छे आईएएस ऑफिसर या फिर और भी कई सारे गवर्नमेंट ऑफिसर बन सकते हैं।

आर्ट्स में कौन कौन से विषय होते हैं

अगर आप अपनी पढ़ाई आर्ट्स stream में करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि आपको आर्ट्स stream में कौन-कौन से सब्जेक्ट मिलेंगे।

आर्ट्स Stream के Subjects :

  • इतिहास
  • इंग्लिश
  • भूगोल
  • साइकोलॉजी
  • पॉलिटिकल साइंस
  • इकोनॉमिक्स
  • संस्कृत
  • सोशियोलॉजी
  • फिलोसोफी

हिस्ट्री (History): यानी कि इतिहास। जो कि थोड़े सा बोरिंग होगा जिनको इतिहास में इंटरेस्ट नहीं है उनके लिए। लेकिन अगर आप को इतिहास इंटरेस्टिंग लगता है तो आप आर्ट स्ट्रीम का चुनाव कर सकते हैं।

इंग्लिश (English): इस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर सिखाया जाता है। इसके अलावा और भी बहुत सारी चीजें पढ़ाई जाती है जिससे आप अपने अंग्रेजी को और अच्छा इंप्रूव कर सकते हैं। 

जिओग्राफी (Geography): जिसे हम भूगोल के नाम से भी जानते हैं। इससे आपको पृथ्वी के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी। जैसे कि भूकंप कैसे आता है। सुनामी कैसे होती है इत्यादि।

साइकोलॉजी (psychology): इसके अंदर आपको मनुष्य के दिमाग और उनके स्वभाव के बारे में बहुत सारी रोचक जानकारी जानने को मिलेगी। जिसे आप अपने जीवन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पॉलिटिकल साइंस (political science): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको भारत सरकार के related बहुत सारी चीजें पढ़ने को मिलेगी।

इकोनॉमिक्स (economy): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको भारत के इकोनॉमिक्स यानी कि goods and service और sell के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा। उसको और करीब से समझने में मदद मिलेगी।

संस्कृत (Sanskrit): इस सब्जेक्ट में आपको संस्कृत भाषा सीखने मिलेगी। अगर आप संस्कृत भाषा सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा विषय है। अगर आप संस्कृत भाषा सीख जाते हैं तो आप पुराने ग्रंथों को भी आसानी से पढ़ पाएंगे जो की संस्कृत में होते हैं।

सोशियोलॉजी (Sociology): Sociology के अंदर आपको सोसाइटी के रिलेटेड यानी समाज सेवा के बारे में काफी कुछ पढ़ाया जाएगा।

फिलोसोफी (Philosophy): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको इंसानों के बारे में पढ़ाया जाएगा कि लोग क्या सोचते हैं। कैसे तनाव मुक्त रहे। कैसे खुश रहे और भी बहुत सारी चीजें आप इस सब्जेक्ट में पढ़ सकते हैं।

2. 10th के बाद कॉमर्स

आपको बैंकिंग में इंटरेस्ट है। आप सीए बनना चाहते हैं या फिर डाटा एंट्री में आपका इंटरेस्ट हैं तो आपके लिए यह स्ट्रीम बेस्ट है।

इस stream से आप बैंक में मैनेजर, अकाउंटेंट, फाइनेंसियल एक्सपर्ट भी बन सकते है। कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, इसके बारे में हम अभी देखते है। अगर आपको कॉमर्स स्ट्रीम को चुनना है तो सबसे पहले आपको कुछ बातें पता होनी चाहिए कि आपको कॉमर्स स्ट्रीम में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाया जाएगा।

कॉमर्स में कौन कौन से विषय होते हैं

कॉमर्स Stream के Subjects :

  • अकाउंटेंसी
  • इकोनॉमिक्स
  • बिजनेस स्टडीज
  • मैथमेटिक्स
  • इंग्लिश

अकाउंटेंसी (Accountancy): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको हिसाब किताब सिखाया जाता है। जैसे कि बिजनेस, बैंक में पैसा जमा करना और निकालना आदि।

इकोनॉमिक्स (economics): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको भारत के इकोनॉमिक्स यानी कि goods and service और सेल के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा।

बिजनेस स्टडीज (business studies): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है कि कैसे बिजनेस करें और उसमें क्या-क्या जरूरी है इत्यादि।

मैथमेटिक्स (mathematics): इस सब्जेक्ट में आपको मैथ्स पढ़ाया जाता है जो कि आपको आगे जाकर कहीं जगह पर काफी काम आने वाला है।

इंग्लिश (English): इसमें आपको इंग्लिश ग्रामर पढ़ाते है जिससे कि आगे जाकर आप अपने इंग्लिश को और भी अच्छा कर सकते हैं।

3. 10th के बाद साइंस

जिनको आगे जाकर डॉक्टर, इंजीनियर या फिर साइंटिस्ट बनना होता है, वह स्टूडेंट साइंस stream लेते है। साइंस को दो सब्जेक्ट में बांटा जाता है।

एक है मेडिकल और दूसरा होता है नॉन मेडिकल यानी कि आपको डॉक्टर बनना है तो आपको मेडिकल साइंस चुनना होगा और अगर आपको इंजीनियर बना होगा तो नॉन मेडिकल साइंस चुनना होगा। जिसमें आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट के बदले में मैथमेटिक्स पढ़ाया जाएगा।

साइंस में कौन कौन से विषय होते हैं

साइंस Stream के Subjects :

  • फिजिक्स
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी
  • मैथमेटिक्स
  • कंप्यूटर साइंस

फिजिक्स (physics): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको पदार्थ, गति और ऊर्जा इत्यादि जैसे टॉपिक्स के बारे में जानने को मिलेगा।

केमिस्ट्री (chemistry): इस सब्जेक्ट के अंदर आपको रसायनिक विज्ञान के बारे में पढ़ने को मिलेगा जैसे कि पानी, केमिकल और गैस जैसे पदार्थों के बारे में आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी।

बायोलॉजी (biology): यह सब्जेक्ट के अंदर आपको जीव, विज्ञान साथ ही साथ मानव का शरीर इसके बारे में जानने को मिलेगा।यह सब्जेक्ट मेडिकल के लिए बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है।

मैथमेटिक्स (mathematics): इस सब्जेक्ट में आपको मैथ सिखाया जाएगा जो कि आपको आगे जाकर बहुत जगह पर काम आने वाला है।

कंप्यूटर साइंस (computer science): यह सब्जेक्ट के अंदर आपको कंप्यूटर के बारे में पढ़ाया जाएगा कि कंप्यूटर क्या है? सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं? सॉफ्टवेयर क्या होते हैं? और इंटरनेट इत्यादि। यह सब्जेक्ट अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो बहुत ही महत्वपूर्ण होगा।

अगर आप यह सारे सब्जेक्ट पढ़ना नहीं चाहते और आपको किस चीज का डिप्लोमा करना है तो आपको वो भी 10th के बेस पर कर सकते हैं।

4. 10th के बाद डिप्लोमा कोर्स

1. पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा:

दसवीं क्लास पास करने के बाद अगर आप 12th नहीं करना चाहते और डायरेक्ट डिप्लोमा करना चाहते तो पॉलिटेक्निक काफी अच्छा ऑप्शन है।

जैसे कि फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इत्यादि। डिप्लोमा करने के बाद आप जॉब भी कर सकते हैं या फिर आप किसी सब्जेक्ट में डिग्री भी हासिल कर सकते हैं।

2. आईटीआई में डिप्लोमा:

अगर आप पॉलिटेक्निक नहीं करना चाहते हैं तो आप 10th के बाद आईटीआई कर सकते हैं। यह इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जहां पर आपको अलग-अलग चीजों में कोर्स करवाए जाते हैं। जिससे आप आसानी से जॉब कर सकते हैं।

Conclusion:

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह समझ में आया होगा कि 10th के बाद क्या करें, दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले और दसवीं के बाद करियर विकल्प में हमारे पास कौनसे ऑप्शन है जिससे हमें आगे जाकर हमारे करियर को चुनने में मदद मिलेगी।

इसे पढ़े: 12th ke baad kya kare?

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।

0 Comments

Leave a reply