11 तरीके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
आज हम 11 तरीके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में देखने वाले है साथ ही साथ कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए यह भी जानेंगे। आज के इस भागदौड़ वाले दौर में सबको जल्दी और बहुत ज्यादा पैसे चाहिए होते है उसके लिए वह अलग अलग तरीके अपनाते है।
इसी तरह से आज भी ऐसे ही तरीको के बारे में जांएगे जिसमे से एक भी तरीका ठीक से समझ कर चुना और उसमे मेहनत की तो आप कम समय में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और आपको पैसे कमाने के लिए कही बाहर जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
अगर आपको घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने है तो यह article आपके लिए है। आप आपके हिसाब से जितना वक्त काम करना चाहते है उतना वक्त आप काम कर सकते है या काम manage कर सकते है।
पैसे कमाते वक्त आपके अंदर interest के साथ साथ Patience होना भी जरुरी है क्योकि ऐसा नहीं है की आपको रातो रात पैसा मिलेगा। इसके लिए थोड़ा वक्त लग सकता है तो आपको demotivate नहीं होना है आपको कोशिश करते रहना चाहिए।
आपको दुनिया में ऐसे बहुत सारे तरीके मिलेंगे जिससे आप earning कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको खुद वहा पर जाकर या फिर सामने वाले इंसान के हिसाब से काम करना पड़ता है। ऐसा नहीं है की यह तरीके सिर्फ पुरुषो के लिए है इससे महिलाओ के सवाल का जवाब भी मिलेगा की महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
11 तरीके भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के:
- freelancing से।
- social media से।
- blogging से।
- share market से।
- online courses से।
- online live tutorials से।
- content writing से।
- ebook writing से।
- own product/ amazon seller से।
- dropshipping से।
- app development से।
इन तरीको में कुछ तरीके ऐसे है जो आपको जल्दी से मतलब short term में पैसे देंगे और कुछ तरीके ऐसे है वो आपको long term के लिए इस्तेमाल होंगे।
अक़सर लोग यह सोचते है की कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए या Free me Paise Kaise Kamaye लेकिन उनको सही तरीक़े मालुम ना होने के कारण वह पैसे नहीं कमा पाते लेकिन मैंने आपके लिए जो तरीके दिए है उनसे आप १००% घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
सबसे पहिले आपको इनमें से एक या दो तरीके के ऊपर ही Focus करना है क्योकि आप सभी एक साथ करने जायेंगे तो किसी में भी ठीक तरीके से focus नहीं कर पाएंगे और इसका impact आपके earning पर भी हो सकता है।
motivation के लिए आप देख सकते है जितने भी successful लोग है वो सभी किसी एक चीज़ में ही माहिर है और उसमे उनका knowledge और experience ज्यादा है। आपको भी लालच में आकर एकसाथ बहुत सारे तरीको पर focus नहीं करना है।
1. Freelancing से पैसे कैसे कमाए
Freelancing के बारे में आपने जरूर सुना होगा की आज के ज़माने में ज्यादातर लोग freelancing करना पसंद करते है। freelancing करना मतलब की आप किसी के लिए घर बैठे कोई काम करते है और उसके बदले में आपको पैसे मिलते है।
Freelancing Online Paise Kamane का सबसे आसान और Quick तरीका है। freelancing करते वक्त आप और भी काम कर सकते है और freelancing को part time job बनाके work कर सकते है।
Freelancing कैसे करे ?
आज कल बहुत सारी website आपको internet पर मिल जाएंगी जिसमे काम करके आप आसानी से पैसे बना सकते है। जैसे की Upwork और Fiver की websites हो गयी । आप इन website पर जाकर आपको जो काम करना है वह आप कर सकते है।
शुरुवात में काम मिलाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन अगर आप एक ऐसा काम choose करते है जिसमे बहुत कम लोग वह काम करते है तो आपको काम मिलाने के chances बढ़ जाते जाते है।
जैसे जैसे आप अच्छा काम करते जायेंगे और लोगो के अच्छे Reviews आपको मिलते जायेगे वैसे वैसे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिलता जायेगा।
जल्दी और आसानी से काम मिलाने के लिए आप किसी एक Specific work को ही choose करे। ऐसा करने से सामने वाले customer को आपके ऊपर trust करने में आसानी होगी और उनको लगेका की आप वह काम करने में expert है आप वह काम कर सकते है।
2. Social Media से पैसे कैसे कमाए
आज के जमाने में हर कोई social media का इस्तेमाल करता है और जिनको ऑनलाइन पैसे कमाने है उनके लिए यह बहुत बड़ी opportunity है। सोशल मीडिया में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिनसे आप online पैसे कमा सकते है। हम इन्ही platforms के बारे अभी जानेगे।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
आप भी सोचते है की YouTube Se Paise Kaise Kamaye और अगर हम बात करे YouTube से earning की तो आप इससे लाखो रुपये earn कर सकते है क्योकि आज कल हर कोई YouTube videos देखना पसंद करता है। आपको जिस भी विषय में interest है या रूचि है आप उस विषय में वीडियो बना कर यूट्यूब पे डाल सकते है।
उसके बाद जितने लोग आपकी वह videos को पसंद करेंगे उतना ज्यादा आप Google AdSense से पैसे कमा सकते है।
साथ ही साथ आप sponsor वीडियो से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। उसके अलावा अगर आप affiliate product को बेचते है तो उससे भी आप अच्छे खासे पैसे earn कर सकते है।
इसी तरह आप facebook, Instagram और भी कही सारे platform पर वह videos डालके उन्हे लोगो तक पोहचा सकते है और अच्छे online paise kama सकते है।
Instagram और Facebook से पैसे कैसे कमाए
Instagram और Facebook पे आप groups और pages बना सकते है। मानलो आपने किसी एक टॉपिक के ऊपर कोई group या फिर page बना लिया और आप उसमे अच्छी audience ले आये जिन्हे उस topic में रूची है तो वह आपके हर Post को अच्छे से फॉलो करेंगे।
आप के followers अच्छे मात्रा में है तो आपको अलग अलग sponsor पोस्ट आने लगेंगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है आप affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते है।
उसके अलावा आप अपने audience के लिए कोई service भी provide कर सकते है जिससे आपकी Earning होगी। अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना और Facebook page grow कैसे करे यह जानते है तो आप अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते है। इन सबके अलावा भी आपको ऐसे बहुत सारे social media platform मिलेंगे जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
3. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
ऑनलाइन पैसे कमाने का यह तरीका बहुत अच्छा तो है लेकिन इसमें आपको वक्त लग सकता है क्योकि blogging में पैसा कमाने के लिए आपको वक्त और पेशंस दोनों की जरूरत है।
blogging में किसी विषय की जानकारी आर्टिकल form में अगर आप ऑडियंस को देते है तो उसके बदले मे google आपको website पर ads दिखने के लिए google AdSense से पैसे देता है।
इसके लिए आपको थोड़े investment की जरूरत पड़ती है जैसे की Domain और Hosting लेने के लिए। लेकिन आप बिना पैसे लगाए पैसे कमाना चाहते तो आप गूगल के free tool blogger का भी इस्तेमाल कर सकते है। गूगल से पैसे कमाने का यह एक अच्छा तरीका है।
blogging से पैसे कमाने के लिए आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिसके की audience को उससे कुछ value मिल सके। Google AdSense के अलावा आप guest post लिखकर भी आपने blog से पैसे कमा सकते है।
4. शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए
आपने शेयर मार्केट के बारे में तो जरूर सुना होगा। आसान भाषा में समज ने के लिए शेयर मार्केट में stock ख़रीदे और बेचे जाते है। अब आप इससे पैसे कैसे कमाओगे?
stock market में पैसे invest करके profit कमा लेना एक Skill है और आप इसे अच्छे से सीखते है तभी आप इसमें money Earn कर सकते है।
stock market में पैसे invest करना बहुत ज्यादा risky काम है। इससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है या फिर आपके पास जितने पैसे है आप वह सब गवा सकते है।
अगर आपको stock market से ही पैसा कमाना है तो आपको सबसे पाहिले उसके सभी चीज़ों को सीखना होगा क्योकि ऐसा नहीं है की आप गए पैसे invest किये और profit काम लिया।
अगर आप शेयर मार्केट को अच्छे से समझ जाते है skill सिख जाते है तो आप उससे इतना पैसे कमा सकते है की कभी ख़त्म ही ना हो।
अगर आप stock market के बारे मे समझना चाहते है तो आपको scam 1992 webseries जरूर देखनी चाहिए। इससे आपको stock market के बारे मे एक overview मिल जायेगा।
लेकिन में फिर एक बार आपसे कहना चाहूंगा की यह बहुत ज्यादा risky काम है लेकिन आप इससे पैसे कमा सकते है।
5. ऑनलाइन कोर्स से पैसे कैसे कमाए
अगर आप किसी चीज़ में expert है या फिर आपको पढाना अच्छा लगता है तो आप Online Courses को बनाकर बेच सकते है। इससे आपको अलग अलग जगह की Audience मिलेगी और उनको आपके Courses अच्छे लगे तो वह Buy करेंगे और इससे आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा।
आपने Udemy का नाम तो सुना होगा। उसमे आपको अलग अलग topic के ऊपर बहुत कोर्सेज मिलेंगे और जिन्हे वह पसंद आता है वह लोग उसे Buy करते है।
अगर आप कोई course बनाते है तो उसे पहिले तो आप फ्री रखे जिससे की उस course की value बढे और अगर couse लोगो को पसंद आने लगे तो वह उस पर review देने लगेंगे।
उससे आपके course की value और ज्यादा बढ़ेगी और तब अगर आप उस course को paid करते है तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है। Udemy जैसे और भी बहुत सारी websites आपको इंटरनेट पर मिलेगी जहा पर आप अपाना course बेच सकते है।
6. Online Live Tutorials से पैसे कैसे कमाए
आज के वक्त में यह सबसे ज्यादा demand वाली चीज़ है। आजकल हर कोई अलग अलग चीज़े सिखता है यानी online tutorials लेते है जैसे किसी की Hobby Guitar बजाना है तो वह उस चीज़ को सीखने की कोशिश करता है। parents बच्चो के लिए tutorials लगते है।
आज के ज़माने में सभी घर से सीखने की कोशिश करते जिसके उनका classes में जाने का वक्त बच जाये या फिर खर्चे कम हो जाये और साथ ही साथ अच्छे से सिख भी जाये।
इसका महत्व इसीलिए भी इतना ज्यादा है की हर इंसान को कुछ सिखाते वक्त daut आते है और वह उसी वक्त solve करना चाहते है। online live tutorials यही फायदा है की वह तुरत उसे पूछ कर जवाब हाशिल कर सकते हैं।
इसके लिए आजकल लोग online live tutorials को महत्व देते है। अगर आप किसी चीज़ में माहिर है और आपको लगता है की आप किसी और को पढ़ा सकते है तो आप online live tutorials दे सकते है।
शुरुवात में आप कम पैसो में अच्छे से पढ़ा सकते है इससे क्या होगा की वह student दूसरे students को बताता जायेगा और आपको ज्यादा से ज्यादा students मिलते जायेगे। जितने ज्यादा स्टूडेंट को आप पढ़ाओगे उतना ज्यादा आप Money Earn कर पाओगे।
आप उस topic पर live webinar भी ले सकते है जिसके की आप ओर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच सके।
7. Content Writing से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप आपके लिखे हुए content से Online paise कमा सकते है। आजकल हर कंपनी, Brand या फिर blogger को content writer की जरुरत पड़ती है।
writing में हर कोई अच्छा नहीं होता या सभी को अच्छी writing नहीं आती या ज्यादा वक्त लगता है जिससे उनके और काम रुक जाते है तो ऐसे ब्लॉगर को या लोगो को content writer की जरुरत पड़ती है।
आज कल एक content writer सिर्फ article ही नहीं तो एक एक शब्द का charge करता है। अगर आप fiver और Upwork जैसे websites पर जाकर देखेंगे की कितने ज्यादा लोग content writer बनकर काम कर रहे है और महीने का लाखो कमा रहे है।
Content writing में आपको कम समय में अच्छे पैसे मिलते है और आप इसे Part time सिर्फ 2 से 3 घंटे काम कर कर महीने के लाखो कमा सकते है। content writing में आपको ज्यादा से ज्यादा research करने की जरुरत पढती है जिससे आप अच्छा content क्रिएट कर सके।
अगर आप एक अच्छे writer नहीं है लेकिन फिर भी content writer बनना चाहते है तो भी आप बन सकते है। आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन आप ठीक तरह से समज जाते है की content writing कैसे करते है तो आप भी महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है।
8. ebook से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
अगर आप कोई eBook लिखते और उसे sell करते है तो आज के time में आप अच्छा earn कर सकते है। अब आप सोचोगे की eBook क्या होती है और हम तो अच्छे writer या फिर author नहीं है तो book कैसे लिखेंगे?
तो इसका जवाब है eBook मतलब जो किताबे होती है उन्हें electronic form में लिखना मतलब की जैसे आप किसीभी Document की Pdf बनाते है यानी की soft copy में वो text document को convert करते है इन्ही फॉर्म को electronic form कहते है।
आप किसी भी topic पर जिसमे आपको अच्छा ज्ञान है उस topic पर किसी भी भाषा में लिख सखते है और आपको इसके लिए बहुत सारे pages लिखने की भी जरूरत नहीं होती है। आप कम शब्दों में अपना ज्ञान user तक पंहुचा सकते है।
अब बात आती है eBook se online paisa kese kamaye तो आप अपनी eBook कही पर भी बेच कर पैसा कमा सकते है। जैसे की आप आपकी eBooks Facebook, Instagram, telegram और amazon kindle पर sell करके लाखो में कमा सकते है और इसकी एक अच्छी बात यह है की एक बार आपने eBook लिखी तो आप वही बुक lifetime तक sell कर सकते है।
9. ख़ुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
आजकल आप आपने आजुबाजु देख सकते है की हर shopkeeper अपना प्रोडक्ट बेचना चाहता है वह आपने sell को बढ़ाना चाहता है यही opposunity आप के पास भी है।
आप कोई भी एक product लेकर उसे amazon, flipkart, mantra जैसी और भी बहुत सारे ecommerce website पर बेचकर लाखो में कमा सकते है।
अब बात आती है की Product कैसे लाये। इसके लिए आप खुद कोई product बना कर sell कर सकते है या फिर कही से आप Bulk में product खरीद कर उन्हे एक एक करके आप ecommerce websites पर बेच सकते है।
इसके अलावा आपने swiggy और zomato के बारे मे सुना होगा वहा पर अलग अलग प्रकार की Food की delivery होती है और आज कल हर कोई अलग अलग food खाना पसंद करता है।
अगर आप या फिर आपका कोई relative कोई food अच्छा बना सकता है और आपको लगता है की वह food लोगो को पसंद आ सकता है तो आप वह swiggy और zomato पर बेच कर अच्छे पैसे काम सकते है।
10. Dropshipping से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
drop shipping यानी आप किसी और के product की marketing करके बेच कर पैसे कमाते है। वह प्रोडक्ट आपको आपके पास store करने की जरूरत भी नही होती और आप घर बैठे drop shipping se online paise कमा सकते है।
drop shipping को और अच्छे से समजने के लिए आप निचे दी गयी Image को देख सकते है उसमें आप देख सकते है की एक customer है वो आपके ecommerce store पे आता है और कुछ buy करता है।
Buy किया हुआ product आपके supplier के पास है आप उन्हें वो बता सकते है की एक customer को वह product चाहिए और वह supplier वह product खुद उस customer के पास भेज देता है इससे ही drop shipping कहते है।
इसे और अच्छे से समजने के लिए हम एक example देखेंगे की आपने shopify वेबसाइट से आपका एक store बना लिया और आपने उस store पर किसी supplier के प्रोडक्ट को आपके हिसाब से price adjust करके customer को sell कर दिया तो वह product supplier खुद कस्टमर के पास भेज देता है आप सिर्फ उस product की sell generate करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
11. App Development से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
आपने हर फ़ोन में application तो देखी है आप वैसे पैसे कमाने वाला एप्प बनाकर भी earning कर सकते है। आप अलग अलग तरह की gaming application या फिर service application बनाकर आप google AdSense और अलग अलग sponsor ads से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको programming language आना जरुरी नहीं है आज कल आप को सिर्फ drag और drop करके application बनाने वाले बहुत सारे software मिलेंगे। आपको आपकी एप्लीकेशन Google play store पर डालनी होगी जिससे की आप वहा से पैसे कमा पाए।
जितने ज्यादा उस पैसे कमाने वाला एप्प के downloads बढ़ते जायेंगे उतना ज्यादा आप earn करते जायेगे और आप उसे update कर और भी अलग अलग feature user तक पंहुचा सकते है।
जिससे यूजर उस application की ओर attract होकर used करने लगेंगे और दूसरे यूजर को उसके बारे मे बताने लगेंगे जिससे यूजर बढ़ेंगे साथ ही आपकी earning बढाती चली जाएगी।
Conclusion
मुझे उम्मीद है दोस्तों इस आर्टिकल से आपको 11 तरीके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अच्छे से समझा होगा। साथ ही आपको यह भी समझ में आया होगा की कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए और महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए।
मुझे उम्मीद है की आप इन तरीके में से किसे एक तरीके को तो ज़रूर follow करेंगे। अगर आपको इस बारे मे कोई भी जानकारी चाहिए होगी तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है।
Author
Ghanshyam Jadhav
मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।