12th के बाद क्या करें? – 12वीं के बाद करियर ऑप्शन

12th के बाद क्या करें? – 12वीं के बाद करियर ऑप्शन

दोस्तों, आज हम देखेंगे कि 12th के बाद क्या करें,12th के बाद हम किस चीज की पढ़ाई करें जिससे कि आगे जाकर हम एक अच्छा करियर बना सकते है और कौन सा कोर्स पूरा करने में हमें कितना वक्त लगेगा इस सबके बारे मे जानकारी होना बहुत जरुरी है। 12th के बाद स्टूडेंट असल में अपने करियर की ओर शुरुवात करते है और इस समय में सही निर्णय बहुत आवश्यक है। कही बार कुछ स्टूडेंट गलत निर्णय लेते है जिसके की आगे जाकर उन्हें बहुत सारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

12th के बाद सही निर्णय कैसे ले?

बहुत सारे स्टूडेंट कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनको समझ नहीं आता की 12वीं के बाद करियर ऑप्शन किस फील्ड में से चुने।

12वीं के बाद ज्यादातर स्टूडेंट इन 3 तरह से आगे बढ़ते हैं।

  1. कुछ स्टूडेंट जो होते हैं वह यह सोचते कि मेरा दोस्त जो कोर्स कर रहा है मैं भी वही कोर्स करूंगा या उसी में ही पढ़ाई करूंगा।
  2. दूसरे वह होते हैं जो अपने parents के कहने पर कोई कोर्स करते हैं। जैसे अगर parents ने कहा कि तुम्हारी 12th हो गई है, अभी तुम्हें इंजीनियर या डॉक्टर बनना है। चलो अभी आप JEE या NEET की तैयारी करो।
  3. तीसरे वह स्टूडेंट होते हैं जो scope देखकर वह फील्ड चुनते हैं। जैसे कि किसी काम में बहुत ही ज्यादा सैलरी है या वह काम फेमस है। उसका परफॉर्मर्स अच्छा है इसलिए वह काम चुनते हैं।

यह तीनों तरीके से अगर आप करियर चुनना चाहते हैं तो वह गलत है क्योंकि अगर आपको एक सही career path चुनना है, तो आपको यह देखना होगा कि आपको किस चीज में इंटरेस्ट है। आपका इंटरेस्ट ही आपको एक सही करियर चुनने में मदद करेगा।

12th के बाद एक सही career path चुनना इसलिए जरूरी है कि आगे जाकर आपको यह ना लगे कि मुझे यह करना ही नहीं था। मुझे तो कुछ और ही करना था। मुझे इसमें मन नहीं लग रहा है। अगर मैं वह करता तो बहुत अच्छे से कर पाता।

जब तक आप यह सोचते हैं तब तक वक्त जा चुका होता है और आपको वही करना पड़ता है जिसमें आपका मन नहीं लगता इसलिए आपको समय लेकर यह सोचना है कि 12th के बाद क्या करें जिससे एक सही career path चुनना है जिसमें आपका इंटरेस्ट है।

फील्ड इंटरेस्ट होना क्या होता है?

आपको यह तो समझ में आ गया कि आपके इंटरेस्ट के हिसाब से आपको फील्ड चुननी है। लेकिन आखिर इंटरेस्ट होना क्या होता है? इंटरेस्ट होना मतलब की अगर आपको किसी चीज को करने में मजा आता है और वह काम करते वक्त समय का पता भी नहीं चलता। उसके साथ साथ आपको वह काम दोबारा करने में बोर नहीं होता या फिर वह काम आप बार-बार कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए हम देखेंगे कि अगर किसी को क्रिकेट खेलना पसंद है तो रोज क्रिकेट खेलते हैं। उसमें उनको मजा आता है और समय का अंदाजा भी नहीं होता। अगर किसी को डांस करना अच्छा लगता है। तो वह बार-बार डांस करते हैं। किसी को कोई गेम खेलने में मजा आता है तो वह बार-बार वही गेम खेलते हैं।

अगर हम करियर में देखे तो किसी स्टूडेंट को अपने साथियों को पढ़ाने में मजा आता है तो वह आगे जाकर एक शिक्षक बन सकता है। किसी स्टूडेंट को रिसर्च करना अच्छा लगता है तो वह साइंटिस्ट बन सकता है। इसी तरह से आपको यह देखना है कि आपको किस चीज में इंटरेस्ट है।

जिसे करने में आपको मजा आता है। आप वह काम बार-बार कर सकते हैं। आपका समय भी आसानी से निकल जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है।

12th के बाद क्या करें

12th ke baad kya kare

अगर कोई 12वीं का स्टूडेंट है तो वह पहिलेसे ही Science, Commerce या Arts इन Stream में से होगा तो आपको आपके हिसाब से Option देखने है। कोई स्टूडेंट होंगे जो अभी 12वीं में नहीं गए तो वह एक सही Stream चुन कर फिर उसमे अपना करियर बना सकते है। हर एक को अलग अलग विषय में रूचि होती है तो उसी के हिसाब से आप निचे दिए गए ऑप्शन को चुन सकते है।

1. 12th साइंस के बाद क्या करें?

मैंने नीचे आपको करियर ऑप्शंस के साथ-साथ वह कोर्स पूरा करने में कितना वक्त लगेगा इसके बारे में बताया है। 12th साइंस में भी आपको इंजीनियरिंग, डॉक्टर और साइंटिस्ट के अलावा भी बहुत सारे कोर्स मिलेंगे जिनसे आप अपना करियर बना सकते हैं।

12th साइंस मैं तीन मुख्य category होती है.

  1. PCM (physics, chemistry और Mathematics)
  2. PCB (Physics, chemistry और biology)
  3. PCMB (physics, chemistry, mathematics और Biology)

PCM:-

PCM में ज्यादातर महत्व इंजीनियरिंग को दिया जाता है लेकिन इंजीनियरिंग के अलावा भी आप इसमें बहुत सारे कोर्स को चुन सकते हैं। इसमें मैथमेटिक एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है इसका इस्तेमाल आपको आगे जाकर बहुत जगह पर होने वाला है।

अगर आपने अपनी पढ़ाई PCM में की है तो नीचे दिए गए कोर्सेस में से आप कोई भी एक कोर्स चुन सकते हैं। आप 12th के बेसिस पर Direct second year डिप्लोमा के लिए एडमिशन ले सकते हैं। जिससे कि आप का 3 साल का डिप्लोमा सिर्फ दो साल में खत्म हो सकता है।

FTII अगर आपको टेलीविजन में इंटरेस्ट है। तो आप फिल्म एंड टेलिविजन डिप्लोमा कर सकते हैं। इसका duration लगभग 2 साल का होता है। जिसमें आगे जाकर आप फिल्म एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी, film प्रोसेसिंग या फिर फिल्म प्रोडक्शन या टीवी चैनल में जॉब कर सकते हैं।

After the 12th PCM course list:

coursesduration
N.D.A (national defense academy)3 year
B.Arch (Bachelor of architecture)5 year
B.E (bachelor of engineering)4 year
B.Tech IIT(bachelor of Technology)4 year
Direct second year engineering diploma2 year
BSc (Bachelor of Science )3 year
BCA (Bachelor of computer application)3 year
FTII (Film and television diploma)2 year
Hotel management (Degree)3 to 4 years

PCB:-

आपने अगर 12th साइंस की पढ़ाई PCB में की है, तो शायद आपकी ज्यादातर दिलचस्पी बायोलॉजी सब्जेक्ट में होगी। इसमें से ज्यादातर स्टूडेंट डॉक्टर या फिर बीएससी नर्सिंग के लिए जाते हैं।

After 12th PCB course list:

CoursesDuration
B.A.M.S4 year
B.H.M.S4 year
M.B.B.S4 year
Paramedical Courses3 to 4 year
B.Sc Nursing3 to 4 year
Diploma in Nursing2 year
B.Sc (Botany, Micro Biology, Zoology, chemistry, etc.)3 year
B.V.Sc (bachelor of veterinary science and animal husbandry)4 to 5 year
B.Sc Home science3 year

PCMB:-

इस कैटेगरी में Biology और Mathematics यह दोनों सब्जेक्ट है। जिसे आगे जाकर आप B.tech in agriculture या MBA की पढ़ाई कर सकते हैं।

After 12th PCMB course list:

CoursesDuration
B.Sc in dairy technology4 year
B.Pharma (Bachelor of Pharmacy)3 year
B.Tech in agriculture4 year
B.Sc Bio-technology4 year
B.Sc in agriculture4 year
B.Sc IT (information technology)3 year
B.Sc in computer science3 year
B.Sc in Fashion design3 to 4 year
B.Sc (botany, physics, zoology, etc.)3 year

2. 12th कॉमर्स के बाद क्या करें?

ज्यादातर स्टूडेंट्स कॉमर्स करने के बाद सीए कि पढ़ाई करते हैं लेकिन अगर आपको सीए नहीं बनना है तो भी कोई बात नहीं क्योंकि मैंने आपको नीचे ऐसे बहुत सारे कोर्स इस बताएं है जिससे आप सीए के अलावा भी बहुत सारी चीजें मैं अपनी पढ़ाई कर सकते और एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

कॉमर्स स्टूडेंट जर्नलिज्म भी कर सकता है क्योंकि आज के जमाने में यह काफी पॉपुलर और डिमांडेबल कोर्स है। इसमें आप डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं।

After 12th commerce course list:

CoursesDuration
C.A Foundation (Chartered Accountant)4 to 5 year
B.Com3 year
B.B.A3 year
C.S. Foundation1 to 2 year
B.C.A3 year
B.Arch.5 year
D.Ed.2 year
Call center1 to 2 year
B.M.M.3 year

3. 12th आर्ट्स के बाद क्या करें?

12th आर्ट्स में करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट एलएलबी या फिर कोई competitive एग्जाम पास करके कोई गवर्नमेंट ऑफिसर बनते हैं।

अगर आपको यह सब नहीं बनना फिर भी आपके पास और भी बहुत सारे ऑप्शन हैं जो मैंने नीचे बताए हैं। आप उनमें से भी अपना एक सही करियर Path चुन सकते हैं।

After 12th Arts course list:

CoursesDuration
L.L.B. Foundation5 year
D.Ed2 year
B.S.W3 year
Fashion designing diploma3 year
Interior designing diploma2 year
B.B.A3 year
Foreign language diploma1 to 2 year
B.Arch5 year
B.A3 year

इसे पढ़े: 10th ke baad kya kare?

Conclusion

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह समझ में आया होगा कि 12th के बाद क्या करें, 12वीं के बाद करियर ऑप्शन में हमारे पास कौन से ऑप्शन है जिससे हमें आगे जाकर हमारे करियर को चुनने में मदद मिलेगी। जब भी आप कोई निर्णय लेंगे तब अपने मन को शांत रखे उसके बाद ही निर्णय ले और आगे जाकर हमें जो उससे फायदे मिलाने वाले है या कुछ नुकसान होंगे या हो सकता है की हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़े इसके लिए पहिलेसे ही खुद को तैयार कर ले। ऐसा करने से आपके सही निर्णय लेने की आदत बन सकती है और आगे जाकर आपको इसका फायदा ही मिलेंगा।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।

0 Comments

Leave a reply