Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 में
आप हर दिन इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते होंगे या कभी आपने इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की हम इंस्टाग्राम से भी पैसे कमा सकते है।
अगर आपका जवाब है नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमे आपको इंस्टाग्राम से Earning के सबसे बेहतरीन तरीके मिलेंगे जिन्हे आप घर बैठे Instagram चलते चलते आसानी से पैसे कमा सकते है। आज हम Instagram से पैसे कैसे कमाए उसके तरीके जानने वाले है।
देखा जाये तो वैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमाना मुश्किल काम नहीं है लेकिन अगर आप Consistent नहीं रहोगे तो पैसे नहीं कमा पाएंगे। आपको थोड़े मेहनत और पेशंस की जरुरत पड़ेगी तभी जाकर आप इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है
इंस्टाग्राम पेज की शुरुवात कैसे करे?
तो इसके लिए सबसे पहिले बारी आती है Niche selection की अब आप सोच रहे होंगे की यह niche क्या होता है ?
1. Niche Choose करे?
Niche यानी की Topic जिसमे आपको अपना Instagram page बनाना है। इसको शुरू करने के लिए आपको आपके Interest या आपके knowledge के हिसाब से Niche Choose करना पड़ेगा। ऐसा करने से आपको Contain की कोई कमी भी नहीं रहेगी और आपको इसे करने में मजा भी आएगा।
Niche की बात करे तो आप निचे दिए गए Topics से अंदाज़ा लगा सकते है।
- Motivation
- Traveling
- Beauty
- Fashion
- Food
- Pets
- Stock market
- Trending News
2. इंस्टाग्राम पर पेज बनाये?
आपने niche तो select किया अब बारी आती है असल में इंस्टाग्राम पेज बनाने की इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल id का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके Page verify हो जायेगा और फिर आपको आपके अकाउंट को Settings में जाकर Proffesional page में Convert करना होगा। अगर आप को ठीक से जानना है की instagram page kaise banaye तो आप इसके बारे में Reseach कर सकते है।
3. Contain Post करे?
आपने सब Ready कर दिया लेकिन अब सबसे महत्वपूर्ण बारी आती है आपके Actual Contain की आप आपके Page पर डालने वाले है और वह सब लोगो तक पहुंचेगा। इसके लिए आप Image, Video, Reels और Stories का इनमेसे एक का इस्तेमाल कर सकते है। आप किसी एक ही Formate में सबसे पहिले आपने Contain को डालने की कोशिश करे। आप Same Niche में दूसरे लोगो के पेज भी देख सकते है जिससे आपको Idea मिलेगी की आपको किस तरह से Contain post करना चाहिए।
4. इंस्टाग्राम पेज को Grow कैसे करे?
जैसे की मैंने पहिले भी बताया है की page को grow करने के लिए आपको Consistant और पेशंस रखना होगा। ऐसा नहीं है की आपके पेज पर एक दिन में लाखो में Followers आ जाये या आप पैसे कमाने लग जाओ। इसके लिए थोड़ा वक्त लगता है। आपका पेज धीरे धीरे Grow होता रहेगा आपको सिर्फ Consistantly Post करते रहना चाहिए साथ में hashtag का भी इस्तेमाल करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पेज तक पहुंच पाए।
इसके आलावा आप दूसरे pages के Oweners से Request कर सकते है की वह आपके पेज के बारे में उनकी audience को बताये। साथ साथ आप आपने page की online marketing भी कर सकते है जिससे की Followers आपके पेज से जुड़ जाए।
आपको साथ साथ में reels भी बना सकते है आज के समय ने reels से काफी जल्दी Followers बढ़ाते है और आप हर हप्ते में कम से कम १ Reel भी बनाते है तो वह आपके page को Grow करने के लिए काफी मदत होंगी। एक बार पेज अच्छा ग्रो हो जाये तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाना मुश्किल नहीं है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए
सबसे जरूरी बात?
instagram में direct monitization का कोई option नहीं है जैसे हमें Youtube और Google में देखने को मिलता है।
आपने इतनी मेहनत की Page को grow कर लिया लेकिन इससे पैसे कैसे मिलेंगे आपके मन में यह सवाल तो जरूर आयेगा। लेकिन दोस्त आपके लिए हमने कुछ बेहतरीन तरीके निकले है जिससे आप जल्दी Instagram से पैसे Earn कर सकते है।
1. Product को बेचकर?
आपका Niche अगर ऐसा है जिसमे आप खुदके बनाये हुए Product बेच सकते है तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। जब आपके पास Followers कम रहेंगे तब से आप आपने खुद के Product को बेच सकते है इससे Followers को आपके ऊपर Trust बनने लगेगा।
इसमें आप आपका कोई Physical Product बेच सकते है वैसे ही आप ebook बनाकर या कोई course बनाकर sell कर सकते है।
2. Affiliate marketing से।
आप जैसे खुदके Product को बेचकर पैसे कमाते है लेकिन किसी के पास खुदका Product नहीं है तो वह Affilate Marketing कर सकता है। जिसमें आपको किसी और का Product बेचना होता है और इसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलते है।
असल में Amazon, mantra जैसे Website पर आपको Affilate Program मिल जायेगे। इसके आलावा आपको Internet पर कही सारे Affilate Program मिलेंगे जिन्हे Join करके आप उनकी links को अपने Instagram Page पर add कर सकते है और उन Links से आपके जो Followers खरीदते है उनसे आपको Commision मिल जायेगा।
3. Brand Promote करके।
जब आपका Insta Page अच्छा खासा grow होने लगेगा और अगर उसके लगभग 1 मिलियन Followers बन जायेंगे तब आपको बड़े बड़े Brands के Offers आएंगे उनके Products को Promote करने के लिए। जब कोई बड़ा Brand आपको उनके products को Promote करने के लिए बोलता है तो आप सोच भी नहीं सकते की आप कितना कमा सकते है।
आप १ Brands ने लगभग १०००० रुपये की मांग कर सकते है या वह खुद चलके आपको इतने पैसे देते है जितना बड़ा Brand उतना ज्यादा पैसा इसी तरह से सोचिये अगर आपने महीने के ५ Brand को भी Promote किया तो कितने ज्यादा पैसे आप कमा सकते है।
4. दुसरो के Account Promote करके।
जैसे शुरुवात में आपने आपके Page के लिए किसी ओर को request की या उन्हें थोड़े पैसे दिए उसी तरह जब आपका पेज उस Level तक पहुंचेगा तो आप भी दुसरो के पेज Promote करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते है।
यह आपके ऊपर होगा की आप किस तरह के Page के लिए आप कितना charge करते है। लेकिन लालच के चक्कर में कभी भी बहुत बड़ी amount नए पेज के लिए रखना सायद आपके लिए फायदे मंद ना हो।
इसे पढ़े:
Conclusion
मुझे उम्मीद है दोस्तों की आप Instagram से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ठीक से जान गए होने लेकिन फिर आपको किसी तरह की दिक्कत आती है या किसी कारण वश आप Page बनाने में सफल नहीं होते है तो आप हमें निचे Comment करके बता सकते है। हम आपके सारे सवालो के जवाब जल्द से जल्द देनी की कोशिश करेंगे।
Author
Ghanshyam Jadhav
मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।