Engineering Meaning in Hindi – इंजीनियरिंग मतलब हिंदी में

Engineering Meaning in Hindi – इंजीनियरिंग मतलब हिंदी में

आज हम Engineering Meaning in Hindi में देखने वाले है साथ हम Types of Engineering यानी इंजीनियरिंग के प्रकार भी देखेंगे। कौनसी इंजीनियरिंग में हमें एडमिशन लेना चाहिए और इंजीनियरिंग करने में कितना वक्त लगता है इन सारे सवालो का जवाब हम जानेंगे जिसके की आपको इंजीनियरिंग के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

इंजीनियरिंग क्या है?

Engineering Meaning in Hindi

दोस्तों आपने engineering के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन आपको यह नहीं मालूम की Engineering Meaning in Hindi में क्या होता है और engineering के कितने प्रकार है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

Engineering Meaning in Hindi में क्या है?

वैसे तो इंजीनियरिंग का मतलब हिंदी में अभियांत्रिकी होता है और इंजीनियर को हम हिंदी में अभियंता कहते है। असल में विज्ञान के प्रयोग ही engineering कहते है।

अब आप यह सोचोगे की विज्ञान के प्रयोग तो बायोलॉजी में होते है तो यह इंजीनियरिंग कैसे हो सकती है इसका सरल सरल जवाब यह की बायोलॉजी में भी तो bio technology और Biomedical engineering है।

अगर हम chemistry की यानी रासायनिक चीज़ो की बात करे तो उसमे भी तो chemical engineering और biochemical engineering होती है। तो इसका अर्थ यह निकालता है की विज्ञान के जो भी प्रयोग हम लोग करते है उसमे engineering होती है।

इंजीनियरिंग में एक इंजीनियर किसी चीज़ को design करता है उसे बनाता है और साथ ही उसका ध्यान रखता है और साथ ही नयी नयी चीज़ो का अविष्कार भी करता है।

एक इंजीनियर बनाना मतलब अपने देश के तरक्की में कुछ योगदान देना होता है। इंजीनियरिंग के बाद इंजीनियर उस क्षेत्र में ऐसे अविष्कार करता है जो सायद ही कोई कर पाए और इन अविष्कारों से देश के तरक्की के लिए बहुत ज्यादा मदत होती है।

अगर हम किताब में इंजीनियरिंग की definition देखे तो किताब में कहा गया है की इंजीनियरिंग विज्ञान की एक Branch है और उसमे machine बनाकर उसका इस्तेमाल करना सिखाती है लेकिन आज के समय में engineering सिर्फ एक branch नहीं रह गयी है अब तो विज्ञान के प्रयोग ही engineering को कहा जाता है।

पहिले के ज़माने में इंजीनियरिंग के कुछ गिने चुने branches हुआ करते थे लेकिन वक्त के हिसाब से यह पढ़ते गए ओर आज के समय में इंजीनियरिंग के बहुत सारे प्रकार आ गए है।

इंजीनियरिंग के प्रकार (Types of Engineering in Hindi)

वैसे तो इंजीनियरिंग के बहुत सारे प्रकार है उसमे से हम जो की आज के समय में चर्चा में है उनको देखते है और इंजीनियरिंग के प्रकार में सबसे ज्यादा salary एक इंजीनियर को मिलती है।

इन प्रकारो में भी इंजीनियरिंग के ओर subtypes है यह उनके में से कुछ core इंजीनियरिंग के types है।

इंजीनियरिंग के प्रकार:

  • Aerospace engineering
  • Civil engineering
  • Mechanical engineering
  • Computer engineering
  • Software engineering
  • Electrical engineering
  • Biochemical engineering
  • Biomedical engineering
  • Biotechnology engineering
  • Marine engineering
  • Industrial engineering
  • Petroleum engineering
  • Nanotechnology engineering 

कौनसी इंजीनियरिंग में एडमिशन ले?

आपने यह तो जाना की इंजीनियर मीनिंग इन हिंदी में क्या है अब यह जानना बहुत जरुरी है की आप किस Branch से इंजीनियरिंग करे।

क्योकि ऐसा बहुत बार होता है की students एक इंजीनियरिंग branch में एडमिशन लेते है और उनको बाद में पता चलता है की उनका interest दूसरे engineering में है।

ऐसा ना हो इसलिए सबसे पाहिले आपको यह ध्यान में रखना है की आपको किस branch में interest है। आपके interest के हिसाब से ही सही इंजीनियरिंग का चुनाव करे।

कुछ students यह सोच कर admission लेते है की उने इंजीनियरिंग में अच्छी सैलरी मिलती है तो ऐसा करना गलत है क्योंकि आप पाहिले तो admission लेते है लेकिन रूचि न होने के कारण उसे छोड़ देते है।

engineering में admission अपने रूचि के हिसाब से और आपको जिस फील्ड में अपना योगदान देना है उसको देखते हुए लेना चाहिए। सभी इंजीनियरिंग में अच्छी सैलरी है अगर आप उसे ठीक से पूरा करते है और समजते है।

इंजीनियरिंग में एडमिशन कैसे ले?

इंजीनियरिंग में आप दो तरीके से admission ले सकते है। सबसे पाहिले आपको यह देखना होगा की engineering में आपको diploma या फिर degree हासिल करनी है।

आप diploma करके भी degree कर सकते है लेकिन अगर आपको direct डिग्री में एडमिशन लेना होगा तो आप 12th के बाद direct engineering degree के liye admission ले सकते है।

बारवी के बाद अगर आपको engineering करनी है तो आपको बारवी में medical या non-medical के लिए जो subject आवश्यक है वह लेने पड़ेगे। उसके बाद engineering में admission के लिए एक exam देनी होती है जिससे आप किसी एक इंजीनियरिंग कॉलेज में select होते हैं।

Engineering के बाद क्या करे?

इंजीनियरिंग के बाद आप एक तो अच्छे Company में Job कर सकते है या फिर आप खुदका Business भी शुरू कर सकते है।

आज के समय में हर एक इंजीनियर के लिए Opportunity है सिर्फ उससे सही तरीके से इस्तेमाल करना और सही समय पर करना जरुरी है।

Job के लिए आपको कॉलेज से ही Placements मिलती है हर एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अलग अलग कंपनी आती है और Freshers के interview लेकर Job Provide कराती है।

हर कोई आज के समय में Job नहीं करना चाहता उनके लिए Engineering के बाद business करना एक Mission बन जाता है।

आप कभी भी अपने Branch के Related Business शुरू कर सकते है जिससे आपको अपना Goal Achieve करना आसान हो जायेगा।

Engineering करने में कितना वक्त लगता है?

आम तौर पर जो डिप्लोमा के कोर्सेस होते है वह ३ साल के होते है और degree के लिए ४ साल का वक्त लगता है। लेकिन कुछ इंजीनियरिंग courses में यह वक्त कम होता है जिससे वह जल्दी खत्म होते है।

इसके अलावा यह आप पर भी निर्भर करता है की आप engineering complete करने में कितना वक्त लगाते है क्योकि अगर आप गलती से किसी साल dropout हो गए तो वह साल के साथ आपके इंजीनियरिंग के साल बढ़ जाते है इसीलिए कोशिश करे की सारे exam अच्छे से पास हो जाये।

इंजीनियरिंग में semester pattern होता है और उसका syllabus university provide करते है। सेमिस्टर pattern में आपके साल के दो main exam होते है और ६ महीने के बाद सब्जेक्ट भी change होते रहते है।

इसे पढ़े:

Conclusion

आज आपने पढ़ा की Engineering Meaning in Hindi में क्या है। हमने Types of Engineering देखे साथ ही हमने देखा की कौनसी इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहिए। हमने आपको इंजीनियरिंग के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपको ओर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए होगी तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।