बजाज ऑटो ने अपनी नयी पल्सर भारत में लॉच कर दिए है जिसका नाम पल्सर N160 रखा गया है।
लुक की बात करे तो इसे कई विजुअल के साथ लॉच किया गया है जैसे लाइटिंग LED, टैंक एक्सटेंशन, स्प्लिट सीट आदि।
पल्सर N160 को चार कलर में बनाया गया है ब्लू, रेड, ग्रे और ब्लैक कलर को डबल एबीएस वेरिएंट के लिए रखा है।
राइडिंग करते समय सुरक्षा का काफी ख्याल रखा गया है जैसे इसमें इन क्लास गियर शिफ्ट दिया गया है।
सस्पेंशन की बात करे तो पल्सर को 37mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक दिया है।
इसका डिज़ाइन, लुक और फीचर देखकर काफी ज्यादा एक्सिटमेंट बढ़ गयी है इसके प्रे बुकिंग करना लोगो ने शुरू कर दिया है।