जुग जुग जियो फिल्म क्यों आ रही है सबको पसंद,शादियों को सफल बनाने की दिलचस्प कहानी

'जुग जुग जियो’ यह टूटी हुए शादी को वापस सही रस्ते पर लाने की और एक दूसरी शादी होने की कहानी है।

इस कहानी में दो पहचान वालो की शादी होती है लेकिन पांच साल के अंदर ही उनका तलाक हो जाता है।

इसमें जो सीनियर कपल है उनके बेटी की शादी होने वाली है लेकिन पिता प्यार के तलाश में घूम रहे है।

यह फिल्म एक तरह से धर्मा प्रोडक्शन की 21 साल पहिले रिलीज़ हुए एक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का ही एक वर्जन है।

यह फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए बिलकुल सही है क्योकि इसमें दो पीढ़ी के गैप को बहुत ही सरलतासे सोच को बदला है।

इसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर के एक्टिंग का अनुभव ओर जान डाल देता है। साथ ही में वरुण और कियारा का रोले सबका मन जित लेता है।

वरुण की पिछले कुछ फिल्मे फ्लॉप हुए थी जिसके कारण उनका करियर डगमाता दिख रहा था लेकिन इस फिल्म से वह वापस पटरी पर आ रहा है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।