'जुग जुग जियो’ यह टूटी हुए शादी को वापस सही रस्ते पर लाने की और एक दूसरी शादी होने की कहानी है।
इसमें जो सीनियर कपल है उनके बेटी की शादी होने वाली है लेकिन पिता प्यार के तलाश में घूम रहे है।
यह फिल्म एक तरह से धर्मा प्रोडक्शन की 21 साल पहिले रिलीज़ हुए एक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का ही एक वर्जन है।
यह फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए बिलकुल सही है क्योकि इसमें दो पीढ़ी के गैप को बहुत ही सरलतासे सोच को बदला है।
इसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर के एक्टिंग का अनुभव ओर जान डाल देता है। साथ ही में वरुण और कियारा का रोले सबका मन जित लेता है।
वरुण की पिछले कुछ फिल्मे फ्लॉप हुए थी जिसके कारण उनका करियर डगमाता दिख रहा था लेकिन इस फिल्म से वह वापस पटरी पर आ रहा है।