223cc धांसू इंजन के साथ TVS Ronin 225 बाइक लॉन्च, साथ में है सबसे बेहतरीन फीचर्स

TVS कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक TVS Ronin 225 को लॉन्च कर दिया है।

नई TVS Ronin 225 बाइक की खासियत की बात करे तो इसमे फुल-एलईडी लाइटिंग, कॉम्पैक्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्रैम्बलर-स्टाइल डिजाइन है।

इस बाइक में साथ ही टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सैडल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट दिए है जो काफी दिलचस्प है।

TVS Ronin 225 बाइक के हार्डवेयर में 223cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जिसका आउटपुट लगभग 20bhp और टॉर्क 20Nm तक है।

इस बाइक में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे जो इसे बहुत मजबूत बनाते है।

TVS कंपनी ने इससे पहिले भी कई सारी bikes मार्किट में कम कीमत में उतारी है और इस रोनिन का लुक सबसे काफी अलग नजर आ रहा है।

कीमत की बात करे तो TVS Ronin 225 की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए से  Rs 1.60 लाख रुपए बिच में हो सकती है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।