UGC NET 2022 परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान: NTA ने जारी की जून और दिसंबर की तिथियां

आज UGC NET exam 2022 की तारीख का ऐलान हुए है और यह ऐलान प्रोफेसर जगदीश कुमार जी ने ट्वीट करके किया है।

UGC NET की एग्जाम यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 मर्ज किए गए सचेडूले की एग्जाम जुलाई में होगी।

परीक्षा की सुरुवात की तारीख 08, 09, 11, 12 जुलाई, 2022 और 12, 13, 14 अगस्त, 2022 हैं।

विस्तार से तारीख और उनकी ऑफिसियल डिटेल्स जल्द ही nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड की जाएगी।

 यूजीसी-नेट इस साल जून के पहले या दूसरे सप्ताह में इसका आयोजन करने वाला था लेकिन तारीख को बढ़ाया गया।

यूजीसी नेट का आयोजन साल में दो बार  किया जाता है लेकिन कोरोना के चलते दिसंबर 2021 यूजीसी नेट को नहीं लिया गया था।

दिसंबर 2021 यूजीसी नेट नहीं होने के कारण अभी के जून के एग्जाम को देरी हो रही थी इसीलिए इन्हे साथ में आयोजित किया है।

Lined Circle

ऐसी ओर latest news और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमें निचे दिए गए लिंक से फॉलो करे। हमारे साथ जुड़े।