अभिनव कोहली की जीवनी | Abhinav Kohli Biography in Hindi 2022

आज हम Abhinav Kohli Biography in Hindi में देखने वाले है। अभिनव कोहली कौन है और अभी चर्चा में क्यों है उनकी जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया और अभिनव कोहली की तस्वीरें यह सब देखेंगे।

अभी चर्चा में क्यों है?

स्वेता तिवारी और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली दोनों के बिच एक झगड़ा चल रहा है जिसके कारण वह दोनों अभी चर्चा में है। अभिनव कोहली स्वेता तिवारी के दूसरे पति है ओर इन दोनों का एक बेटा है।

उसी के castody को लेकर दोनों के बिच विवाद चल रहा है। दोनों अलग रहते है जिसके वजह से अभिनव कोहली चाहते है की बेटा उनके पास रहे और स्वेता तिवारी चाहती है की बेटा उनके पास रहे।

स्वेता तिवारी अभी साऊथ अफ्रीका में खतरोंके खिलाडी के शूटिंग के लिए गयी हुई है और अभिनव का कहना है की वह बेटे को किसी होटल में रखकर चली गयी है और उन्हें नहीं बता रही की वह कहा पर है।

कुछ दिन पाहिले स्वेता तिवारी ने अपने instagram account में एक वीडियो शेयर किया जिसमे दोनों के बिच झड़प हो रही है। उसके बाद अभिनव कोहली इंस्टाग्राम पर लाइव आये और उन्होंने उनका नजरिया रखा की क्या हुआ था।

उसके बाद उन्होंने कुछ ओर विडिओस को दिखाए है की उनके बेटे में और उनके कैसा रिस्ता है। इस सब मामले को ओर अच्छे से जानने के लिए आप निचे दी गयी video को देख सकते है।

अभिनव कोहली कौन है?

अभिनव कोहली बायोग्राफी

अभिनव कोहली भारतीय टेलीविजन एक्टर और प्रोडूसर है। अभिनव कोहली टेलीविज़न एक्ट्रेस स्वेता तिवारी के पति है। उनका जन्म जम्मू में हुआ है और उसके बाद उन्होंने schooling बंगलुरु एयर फाॅर्स स्कूल से किया और आर.वी.कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से उन्होंने बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (B.E) इलेक्ट्रॉनिक और कमुनिकशन में पूरा किया।

ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उन्होंने omam consultants में ८ महीने तक जॉब किया लेकिन उनकी रूचि भारतीय टेलीविजन के होने के कारण जॉब से रिजाइन किया और भारतीय टेलीविजन में आ गए।

करियर

अभिनव कोहली ने अपने करियर की शुरुवात एक टैलेंट शो indias best सिनेस्टार्स की खोज से की थी। उसके बात उन्होंने शूऊऊऊ फिर कोई है, मानो या ना मानो, CID और सर्वगुण सम्पूर्ण जैसे बड़े टीवी सीरियल्स से दर्शको तक पहुंचे।

जीवनी | बायोग्राफी | विकिपीडिया

अभिनव कोहली विकिपीडिया:

पूरा नामअभिनव कोहली
जन्म तिथि६ जून १९८१
उम्र३९ वर्ष
जन्मस्थानजम्मू , भारत
पेशाइंडियन टेलीविज़न एक्टर और प्रोडूसर
शिक्षाBE in electronic and communication 
पत्नीस्वेता तिवारी
पितासुधीर कोहली (रिटायर्ड विन कमांडर)
मातापूनम कोहली
भाईअनुरुद्ध कोहली
वैवाहिक स्थितिविवाहित
इंस्टाग्रामabhinav.kohli024
अभिनव कोहली विकिपीडिया

इसे पढ़े:

अभिनव कोहली की तस्वीरें | Pictures

abhinav kohli biography in hindi
abhinav kohli biography in hindi
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Post