लॉकडाउन में अक्षय तृतीया २०२१ पूजा विधि।akshaya tritiya 2021 का दिन शुभ क्यों है?

आज आपको lockdown में अक्षय तृतीया २०२१ पूजा विधि कैसे करे और अक्षय तृतीया दिन की विशेषता और महत्व क्या है? यह जानने को मिलेगा साथ ही आपको यह भी पता चलेगा की इस दिन आपको क्या दान करना चाहिए।

अक्षय तृतीया 2021 कब है?

इस साल अक्षय तृतीया १४ मई २०२१ शुक्रवार को है। इस दिन akshaya tritiya 2021 का पूजा का शुभ मुहर्त है सुबह ५:३८ से लेकर दोपहर १२:१७ तक उसके बाद सोना खरीदने का शुभ मुहर्त है सुबह ५:३८ से लेकर रात १:३५ तक है।

अक्षय तृतीया की तिथि प्रारंभ सुबह ५:३८ ( १४ मई २०२१ ) से लेकर अक्षत तृतीया की समाप्ति सुबह ७:५९ ( १५ मई २०२१ ) तक है।

अक्षय तृतीया दिन की विशेषता और महत्व क्या है ?

अक्षय तृतीया का दिन विष्णु भगवान् को समर्पित होता है। हिन्दू धर्म के मान्यता अनुसार भगवान् श्री विष्णु जी ने अक्षय तृतीया के दिन परशुराम के रूप में जन्म लिया था।

इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन परशुराम दिवस भी मनाया जाता है। आज ही के दिन गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आयी थी। एक मान्यता यह भी है की आज ही दिन से महर्षि व्यास जीने महाभारत लिखना शुरू किया था।

इसके साथ एक रोचक मान्यता यह भी है की जब भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया था तक अक्षय तृतीया के दिन ही उनके मित्र सुदामा उनसे चार चावल के दाने लेकर मिलाने गए थे।

भगवान श्री कृष्ण अपने मित्र के परिस्तिथी को समज गए तो उन्होंने अपने मित्र सुदामा को बहुत अन्न और धन दिया और उनकी झोपड़ी को महल में बदल दिया तब से अक्षय तृतीया पर दान देनेका महत्त्व ओर ज्यादा बढ़ गया है।

अक्षय तृतीया २०२१ का दिन शुभ क्यों है?

आपने ऊपर जो विशेषता पढ़ी है उन्ही वजेसे अक्षय तृतीया शुभ है और इसके साथ इस साल की बात करे तो इस दिन सूर्य का राशी  परिवर्तन भी होने जा रहा है सूर्य इस दिन मेष राशी से वृष राशी में परिवर्तन करेंगे।

इन दिन में ओर शुभ सहयोग यह भी बना है की चंद्रमा भी उच्च राशी में होंगे।

इस वजे से akshaya tritiya 2021 का दिन बहुत ही शुभ है इस दिन आपको पंचाग देखने की या वक्त देखने की भी जरुरत नहीं है क्योकि यह पूरा दिन ही शुभ है।

लॉकडाउन में अक्षय तृतीया पूजा विधि कैसे करे?

akshaya tritiya 2021 पूजा विधि आप इस वीडियो में देख सकते है इससे आपको पूजा विधि को समझने में बहुत आसानी होगी। अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है।

लॉकडाउन में अक्षय तृतीया पूजा विधि

अक्षय तृतीया के दिन क्या करे?

अक्षय तृतीया का पूरा दिन शुभ होता है। इस दिन किसी भी नए कार्य की शुरुवात करना बहुत लाभदायक होता है। आप इस दिन किसी नयी शिक्षा की या नहीं चीज़े सीखने की शुरुवात कर सकते है।

इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है साथ ही आप किसी चीज़ में investment कर सकते है। इस दिन आप कोई नया वाहन खरीद सकते है इसके अलावा आप इस दिन कोई भी चीज़ खरीदना होगी वह खरीद सकते है।

अगर आप कोई नया काम या व्यापार शुरू करना चाहते है तो यह दिन बहुत ही ज्यादा शुभ है। इस दिन अगर आप कोई भी काम करते है तो आपको अवश्य लाभ होगा।

अक्षय तृतीया के दिन क्या दान करे?

इस दिन जैसे आप कोई चीज़ खरीदते है या किसी चीज़ की शुरुवात करते है वैसे ही इस दिन दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है आप जितना दान कर सके उतना करे।

इस दिन आपको क्या दान करना है यह इस वीडियो में देखने को मिलेगा।

अक्षय तृतीया के दिन क्या दान करे?

इसे पढ़े: इस साल hanuman jayanti 2021 में विशेष क्या है?और पूजा कैसे करे?

उम्मीद है दोस्तों आपको इससे akshaya tritiya 2021 के बारे में काफी जानकारी मिली होगी आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Post