Facebook से पैसे कैसे कमाए 2024 में?

Facebook से पैसे कैसे कमाए 2024 में?

आज के समय में लगभग सभी Facebook का इस्तेमाल करते है। कुछ लोग Facebook का इस्तेमाल सिर्फ time pass या Entrainment के लिए करते है तो कुछ लोग Facebook से लाखो रुपये कमाने के लिए उसका इस्तेमाल करते है। क्या आपको भी Facebook इस्तेमाल करते करते लाखो रुपये कमाने है तो हमारे साथ जुड़े रहिये और जानिए Facebook से पैसे कैसे कमाए उसके कुछ तरीके और टिप्स।

क्या आप सही तरीके से Facebook इस्तेमाल करते है?

फेसबुक का इस्तेमाल करना सबसे Easy है लेकिन पैसे कमाने के लिए Facebook Page Monetization करके इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन है क्योकि इसके लिए चाहिए सही तरीका और बहुत सारा पेशेंस।

Facebook page या Group बनाए।

शुरुवात कैसे करे?

अगर आप Long Term के लिए पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास एक Facebook page या Facebook Group होना जरुरी है। इससे आपको एक अच्छी Audience का support मिलेगा। Facebook Page या Group बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उसमे Traffic लेकर आना बहुत कठिन काम होता है।

Facebook पे Traffic के लिए क्या करे?

1. Niche चुने?

आप अगर किसी एक Topic यानी Niche में काम करेंगे तो इससे आपके page पर Traffic जल्दी और जिनको उस Niche में Instrest है ऐसी आती है। इसका फायदा यह होता है की वह उस पोस्ट को देखते है या अगर आप कोई product Sell करते है तो वह उसे खरीदते है।

इसके साथ साथ आप Facebook पे Ads Campaign भी चला सकते है और वहा से आपको जिस जगह से और जिस Instrest के audience चाहिए वह मिल जाएगी। Facebook Ads बनाते वक्त आपकी ads Attractive और Responsive होना बेहत जरुरी है वह Audience को अच्छा experience देती है आपके page तक पहुंचने के लिए।

2. Facebook Page Grow कैसे करे?

इसके लिए आपको लगातार Post डालते रहना है आपको अपने audience के साथ एक connection बनाये रखना है ताकी वह आपको Page या Group को छोड़कर ना जाये और नयी नयी Audience आपके page तक पहुंच सके।

आप किसी भी तरीके से अपने Niche के ऊपर Post कर सकते है जैसे की Picture, Video, Text या फिर आप Infographics का भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके साथ ऑडियंस की Engagement बनाए रहेगी।

Facebook से पैसे कैसे कमाए

Facebook se paise kaise kamaye

आपने Traffic को Grow करने के तरीके तो जान लिए अब बारी आती है actual में Facebook से पैसे कमाने की क्योकि आपने इतनी सारी मेहनत की है उसकी Earning तो आपको जरूर मिलनी चाहिए। Facebook से Earn करके के अलग अलग तरीके है जो की आपको निचे देखने को मिलेंगे।

1. Facebook Freelancing से।

आज कल हर किसी Website या company को Trafic की जरुरत होती है और वह Facebook का सहारा लेते है लेकिन सभी के पास time नहीं होता या उन्हें facebook page ठीक से manage करना नहीं आता है जिससे कारण वह Freelancing का Option choose करते है।

आपके लिए यही सबसे बड़ी Oppotunity है की आप उनके लिए Facebook page manage कर सकते है जिससे आपको वह अच्छी Ammount pay करते है।

किसी को उनके business के लिए Audience जरुरत होती है और वह Facebook पे ads चलना चाहते है  तो आप  उनकी मदत करके पैसे कमा सकते है। आप अपने हिसाब से पैसे Charge कर सकते है लेकिन ध्यान रखे आप यह सब तभी कर सकते है जब आपको facebook ads की अच्छी knowledge हो या आप Ads Campaign चलाना जानते है।

आप इसी तरह अपने अलग अलग client के लिए काम कर सकते है और आपने एक बार अच्छे से काम किया और उनका  आपके ऊपर Trust बन गया तो वह बार बार आपको इसी तरह काम जरूर देंगे।

2. Facebook Affiliate Marketing से।

अगर आपके पास खुदका कोई Product है तो आप Facebook पर उसे बड़े आराम से बेच सकते है। इसके साथ साथ आप किसी और के Product को बेचकर भी अच्छा Commision Earn कर सकते है।

अगर आपका कोई Page है और उसमे अच्छी खासी Audience है तो आप Affiliate Marketing से लाखो कमा सकते है। जितने ज्यादा लोग आपके Links के जरिये खरीदेंगे उतना ज्यादा  आपको commission मिलेगा।

3. Facebook Sponsorship से।

अगर आपके Page पर अच्छा Traffic है तो आपको बहुत सारे sponsorship के offers आ सकते है। अगर किसी को उनके Business के बारे में Marketing करनी है तो वह आपको contact कर सकते है और उनके product या business के बारे में Post करने के लिए  बोल सकते है।

Sponsership से आपको कम समय में अच्छे पैसे मिलते है। अगर उनको आपके page का Performance अच्छा लगा तो वह बार बार आपके पास अपने Business की Ads को लगाने के लिए बोल सकते है जिसके लिए वह अच्छी Amount pay कर सकते है।

4. Facebook page या Group को बेचकर।

अगर आपने अपना Page Grow किया और एक समय के बाद लगा की मुझे आगे इसे नहीं बढ़ाना है तो आप उसे बेच सकते है। जितना पुराना और ज्यादा ऑडियंस वाला पेज होगा उतना ही ज्यादा रुपये में आप उसे बेच सकते है।

आज कल एक पेज को Grow करने में वक्त लगता है लेकिन कुछ लोग होते उन्हें Page को Grow करने से अच्छा पहिलेसे Grow किया हुआ Page को  खरीदना होता है जिससे की उनके Business को help मिल सके।

कुछ कंपनी होती उन्हें ऐसे ही pages की तलाश होती है वह आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे Offer करते है। तो आप इससे अंदाज़ा ही लगा सकते ही की आप सिर्फ एक Page बनाकर कितना कमा सकते है।

Conclusion

आज आपने Facebook से पैसे कैसे कमाए 2021 में इसके बारे में पढ़ा और मुझे उम्मीद है की आप इन तरीको को जरूर Try करेंगे। इन फेसबुक से पैसे कमाने के तरीको में आपको जो भी अच्छा लगता है वह आप जरूर follow करें। अगर आपको किसी चीज़ में दिक्कत आती है तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते है। हम जल्द से जल्द जवाब देंगे और आपकी पूरी मदत करने की कोशिश करेंगे।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।