YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024 में

YouTube से पैसे कैसे कमाए 2024 में

दोस्तों, आज के समय में हर किसी को पैसे कमाने है और वह सबकी जरुरत भी होती है। लेकिन सही तरीका या Knowledge ना होने के कारण वह इससे चूक जाते है। हम सब अक्सर YouTube पे Video देखते है और सोचते है की यह सब लोग आखिर YouTube में काम कैसे करते है, क्यों करते है और YouTube से पैसे कैसे कमाते है।

क्या आपको भी YouTube से पैसे कमाने है?

अगर आपका जवाब हां है तो आज हम Step by Step YouTube से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में देखेंगे। इसके लिए आपको किसी Special Skills की जरुरत नहीं होती है आप खुद YouTube channel open करके पैसे कमा सकते है। आपको सिर्फ थोड़ी मेहनत और सही तरीके की जरुरत है जो की में आज आपको बताने वाला हु।

यूट्यूब की शुरुवात कैसे करे?

आपने सोच तो लिया की अब हम YouTube channel open करंगे लेकिन यहाँ सबसे जरुरी चीज़ आती है आपके Interest की क्योकि वही आपके यूट्यूब से पैसे कमाने का जरिया बनेगा।

अब वो कैसे?

आपको यह बात तो पता है की YouTube पे Videos बनाने पड़ते है और उसके लिए आपको Contain या Topic की जरुरत पड़ेगी। YouTube Videos आप उसी Topic में बना सकते है जिसमे आपका interest और Knowledge है तभी जाकर आप महीने में कम से कम दो videos बना पाओगे और अपने audience के साथ जुड़ पाओगे। आपको अगर अच्छा knowledge है तभी तो आप सामने वाले को बता पाओगे।

इसीलिए YouTube की शुरुवात आपके Interest के हिसाब से Topic ढूंढ़कर करनी चाहिए।

उसके बाद बारी आती है यूट्यूब चैनल Open करने की जो की आप आराम से खोल सकते है इसके लिए सिर्फ आपको नाम, लोगो और थोड़ा description देना होता है।

YouTube Videos कैसे बनाये?

YouTube Videos बनाने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल और अच्छे इंटरनेट की जरुरत होती है। शुरुवात में आप Mobile से videos बनाके डाल सकते है और जैसे जैसे पैसे आने लगे तब आप धीरे धीरे अच्छा Mic और Camera ले सकते है।

आपको सिर्फ महीने का कम से कम दो Videos बनाना है और YouTube पर upload करना है। साथ ही यह भी ध्यान रखें की videos की Quality अच्छी रहे और आवाज साफ सुनाई दे जिससे Audience को अच्छा experience मिल सके।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

गांव में पैसे कमाने के तरीके में यूट्यूब बहुत अच्छा पर्याय है। जब आपके channel पर 1000 Subscriber पुरे होते है और साथ ही 4000 घंटे का Watch Time पूरा होता है तब आपको YouTube Partnership के लिए apply करना होता है। Subscriber क्या होते है यह तो आपको पता ही होगा लेकिन Watch Time के बारे में काफी कम लोग जानते है।

4000 घंटे का Watch Time मतलब की आपने जितने भी Videos Upload किये है उन्हें मिलाकर लोगो ने 4000 घंटे तक उसे देखा होगा।

YouTube Partnership के लिए Apply करने के बाद यूट्यूब आपके चैनल को देखता है Review करता है की आप किसी Policy का Violation तो नहीं कर रहे और Copyright Content तो नहीं इस्तेमाल कर रहे।

अगर आपके चैनल में कोई problem नहीं पाया जाता तो यूट्यूब की तरफ से उसे Approved कर दिया जाता है। एक बार आपका चैनल approved हो जाते है तो आपकी Earning शुरू हो जाती है।

YouTube से पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कैसे कमाए 

आपने यह तो जान लिया की शुरुवात कैसे करे लेकिन क्या आपको पता है YouTube channel को like करने से या subscribe करने से आपको कोई भी पैसे नहीं मिलते है।

तो आखिर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब से पैसे Add देखने से या उस पर click करने से मिलते है और इसके अलावा भी कुछ method है जो आपको निचे देखने को मिलेगी जिससे आपकी Earning होती है।

YouTube से पैसे कमाने का तरीका:

  1. Google Adsense से।
  2. Sponsored Video से।
  3. Affiliate Marketing से।

आपने तरीके तो जान लिए अब हम इनके बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

1. Google AdSense

जब भी आप कोई YouTube video देखते है तब आपको एक add दिखाई पड़ती है। यह जो Add होती है वह Google द्वारा आपके चैनल पर दिखाया जाता है और जब आप YouTube Partnership के लिए apply करते है तभी आपका Google AdSense का account बन जाता है। जब भी आपकी audience आपके किसी video में लगे add को देखते है या Click करते है तब उसके जो भी पैसे होते है वह आपके Google AdSense के Account में आ जाते है।

इसी तरह आप Google की Add अपने चैनल पर दिखाकर अच्छा पैसा Earn कर सकते है। जितने ज्यादा लोग आपकी video में लगे add को देखेंगे उतने ज्यादा आप यूट्यूब की मदत से पैसे कमा सकते है।

क्या ना करे?कभी भी पैसे कमाने के चक्कर में खुद ही या फिर अपने दोस्तों से add पर click ना करे इससे आपका adsense का account ban हो सकता है। इस चीज़ का जरूर ध्यान रखे की कोई भी Invalid clicks आपके add पर ना पड़े।

2. Sponsored Video

Sponsored वो होते जो की उनके Product या किसी चीज़ को Promote करने के लिए आपको पैसे देते है। जैसे जैसे आपका channel अच्छे से Grow होना शुरू हो जायेगा वैसे वैसे आपको अलग अलग Sponsored Contact करने लगेंगे।

Sponsored आपको किसी Product की video या उसके बारे में जानकारी आपके Video में Add करने के लिए बोलेंगे जिससे वह Audience तक पहुंच सके। ज्यादातर वह ३० सेकंड से लेकर १ मिनट आपने product को Promote करने के लिए बोलते है और इसके लिए वह आपको अच्छे पैसे देते है।

क्या ना करे?कभी भी Sponsored के ज्यादा पैसे के चक्कर में अपने Audience को गलत जानकारी ना दे। साथ ही Sponsored जो भी Promote करवाना चाहता है उसका ध्यान रखे उसके लिए किसी भी Policy का Violation ना करे।

3. Affiliate Marketing

यह तरीका आपको YouTube से अच्छा पैसे कमाने का एक जरिया बन सकता है। आसान भाषा में कहुँ तो Affiliate Marketing वह होती जो की आप किसी ओर के Product के बारे में Audience को बताते है और वह Product उन्हें अच्छे लगता है तो वह आपके दिए गए Link से उसे खरीदते है। जब भी कोई आपके Link से कोई Product खरीदता है तो उसका कुछ Commision आपको मिलता है।

Affiliate Marketing ओर अच्छे से करने के लिए आप किसी Product के ऊपर Video बना सकते है जैसे किसी Product का Review कर सकते है।आज के समय में हर कोई कुछ ना कुछ खरीदना चाहता है आपने अगर Audience के पसंद को समझकर उन्हें सही जानकारी देने लगे तो वह जरूर उसे ख़रीदे करते है और इससे आपको अच्छे पैसे मिलते है।

क्या ना करे?कभी भी किसी Product का झूठा Review ना करें जिससे आपके Audience का आपके ऊपर का विश्वास कम हो जाए। आप उन्ही Product का link share करे जिससे आपके Audience का फायदा हो सके।

इसे पढ़े:

आज आपने YouTube से पैसे कैसे कमाए 2021 में इसके बारे में जाना साथ में आपने यह भी देखा की यूट्यूब की शुरुवात कैसे करे। मुझे उम्मीद है की आपको इसके सारे सवालो के जवाब मिले होंगे लेकिन फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप निचे Comment करके हमसे पूछ सकते है।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।