Fujifilm का नया कैमरा fujifilm instax mini 40 features जानिए हिंदी में

आज हम बात करने वाले है fujifilm instax mini 40 के बारे में। जी हा दोस्तों fujifilm ने भारत में एक camera launch किआ है उसमे क्या क्या features है यह अभी हम देखनेवाले है। इस आर्टिकल में fujifilm instax mini 40 features in hindi में आपको जानने को मिलेंगे।

fujifilm instax mini 40 क्या है ?

Fujifilm instax mini 40 Camera

fujifilm ने अपना एक नया camera भारत में launch किया है। इस कैमरा के features की बात करे तो वह photo निकलते ही उस photo को आपके हात में दे देता है। मतलब की यह कैमरा ऐसा है की photo nikalate ही उसकी print भी उस camera से बाहर निकल ज्याती है।

जैसे की इस कैमरा के नाम में ही mini है इसका मतलब है की यह कैमरा बहुत छोटा है जिससे की आप इसे कही पर भी लेके ज्या सकते है। इस कैमरा को case में डाल कर आप इसे एक हात में लेकर कही भी घूम सकते इतना light weight यह कैमरा है।

इसके साथ साथ हम बात करे इसके खास features की तो इसमें automatic exposure के साथ साथ selfie mode का भी feature इसमें add किया है। अगर हम बात करे इसके design की तो इसमें आपको High quality texture और premium silver accents भी देखने को मिलेगा।

automatic exposure क्या है?

automatic exposure यानी की यह instax mini 40 कैमरा आपने surround के हिसाब से automatically brightness adjust करता है। अगर आप outdoor में भी इस कैमरा का इस्तेमाल करते है फिर भी आपने हिसाब से brightness को adjust करके एक अच्छी photo निकालकर आपको देता है।

selfie mode कैसा है?

अगर हम बात करे इसके selfie mode की तो यह बहुत ही ज्यादा advance और user friendly है। अभी हम यह selfie mode कैसे open  होता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसके बारेमे देखेंगे।

fujifilm instax mini 40 selfie mode को on कैसे करे?

  • स्टेप १ : सबसे पाहिले power button को press करे।
  • स्टेप २ : उसके बाद lens को बाहर की तरफ खिचिये।
  • स्टेप ३ : जब आप उस lens पर selfie on लिखा हुआ देखेगा।
  • स्टेप ४ :जब आपको यह mark देखेगा तब आप सेल्फी ले सकते है।
  • स्टेप ५ : आयने में देखकर frame set करे और अपनी सेल्फी ले।

Design कैसी है?

अगर हम बात करे fujifilm instax mini 40 के design की तो यह काफी ज्यादा attractive है। इस कैमरा की design आपको पुराने ज़माने के कमेरो की याद दिलाती है।

अगर इसके खास डिज़ाइन की बात करे तो यह high quality texutre के साथ आता है जो आपको एक अच्छी ग्रीप पकड़ने में मदत करता है। इसके साथ साथ इसमें Premium silver accents भी आते  है जो की कैमरा को और भी ज्यादा attractive बनाते  है।

साथ ही इस कैमरा में आपको instax mini 40 का एक लोगो भी देखने को मिलता है। यह कैमरा अभी तो black color में ही available है सायद आगे जाकर हमको और भी कलर देखने को मिल सकते है।

fujifilm instax mini 40 features और specifications क्या है?

  • इसमें आपको FUJIFILM instax mini instant film मिलती  है।
  • हम बात करे photo size की तो यह आपको 62 mm से लेकर 46 mm तक का फोटो निकल कर देता है।
  • lens की बात करे तो इसमें 2 components, 2 elements, f = 60 mm, 1 :12.7 की lens है।
  • इसमें real image finder के साथ साथ 0.37x target spot के साथ देखने को मिलता है।
  • इसके वजन की बात करे तो सिर्फ 330 ग्राम (बिना battery, strap और film के ) है।
  • इसमें आपको auto power off time भी मिलेगा जोकी  5 minutes के बाद होगा।
  • इसके power supply की बात करे तो इसमें आपको दो AA size की batteries मिलेगी।
  • flash की बात करे तो इसमें automatic light adjust होने के कारण आटोमेटिक होता है।
  • अगर हम बात करे इसके shooting range की तो यह 0.3 मीटर से लेकर 0.5 मीटर तक शूट करता है। 

fujifilm instax mini 40 price क्या है?

अगर हम बात करे fujifilm instax mini 40 price की तो यह सिर्फ आपको भारत में 8,499 रुपए में मिलाने वाला है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप निचे दिए गए amazon link से खरीद सकते है।

इसे ख़रीदे : https://amzn.to/3vvi48z

यह product जल्द ही amzon के अलावा आपको और भी stores पर देखने को मिलेगा। अगर आपको फोटोग्राफी का शोक है या आप travelling करते वक्त फोटो खींचना आपको अच्छा लगता है तो यह product आपके लिए है आप इसे जरूर खरीद सकते है।

इसे पढ़े :

Conclusion

आज आपने fujifilm instax mini 40 के बारे में विस्तार से जाना।  इसमें आपने देखा की  fujifilm instax mini 40 features in hindi और specifications क्या है साथ ही आपने देखा की इसे कैसे इस्तेमाल करते है।

FAQ:

Q. fujifilm instax mini 40 features और specifications क्या है?

Ans: अगर आपको इसके features और specifications के बारे में जानना है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े।

Q. fujifilm instax mini 40 की कीमत कितनी है?

Ans: इसकी कीमत भारत में 8,499 रुपए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Post