आज हम zoom launches new feature Immersive View के बारे में hindi में देखने वाले है। क्या है इस new feature Immersive View zoom की खासियत और हम इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते है इसके बारेमे आपको step by step पता चलेगा।
New feature Immersive View zoom की खासियत क्या है?

zoom की तरफ से एक ओर new feature launch किया गया है जिसे zoom ने नाम दिया है immersive view जो की zoom meetings को और भी ज्यादा attractive, engaging और collaborative बनता है।
यह feature windows और mac os के desktop client के लिए तैयार किया गया है। zoom ने launch किया हुआ feature immersive view host को video के participants को arrange करने का मौका देता है।
साथ ही इसे फीचर से आप zoom panelists participates को एक single background में arrange कर सकते है।
यह लगभग 25 participates के मीटिंग को एक virtual space में लाता है और अगर 25 participates से ज्यादा हो जाये तो बाकी के बचे हुए participates को एक thumbnail strip में दिखता है।
Immersive View zoom की खासियत:
zoom launches new feature Immersive View में बातचीत को और मजेदार करने के लिए meeting के scenes को host द्वारा select किया ज्या सकता है।
zoom के द्वारा पहले से ही कुछ scenes आपके मदत के लिए दिए गए है लेकिन अब कोई भी अपना खुद का scenes upload कर सकता है जिससे मीटिंग और ज्यादा attractive बनती है।
ये scenes कुछ भी हो सकता है जैसे की Classroom से लेकर एक boardroom से conference auditorium या यहां तक कि एक cafe भी हो सकता है।
हालांकि किसी भी image का इस्तेमाल immersive view के background के तौर पे किया ज्या सकता है। zoom के तरफ से कहा गया है की background के लिए matching file type, aspect ratio और resolution मीटिंग के अच्छे result के लिए जरुरी है।
यह महत्तपूर्ण है की अच्छे background result के लिए या immersive view backgrounds के लिए आपका zoom version updated होना चाहिए तभी आप इन feature का इस्तेमाल अच्छे से कर पाओगे।
immersive view backgrounds का इस्तेमाल कैसे करे?
zoom launches new feature Immersive View backgrounds में host यह option automatically और manually दोनों तरीके participates के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें मजेदार बात यह है की host participates को यहा से वहा कही भी move कर सकता है साथ ही वह participates के images को resize भी कर सकता है जिससे उसे एक अच्छा experience मिल सकता है।
immersive view step by step इस्तेमाल :
- step 1- zoom meeting application को अपने desktop में open करे।
- step 2- आपको zoom के अंदर top right corner में immersive view का option दिखेगा।
- step 3- वहा दिए गए background में से एक virtual background को चुने।
- step 4- वहा पर आप अपनी image को upload करने का option भी दिखेगा।
- step 5- अब host और सारे participates एक ही virtual background में आपको दिखेंगे।
- step 6- सिर्फ यह ध्यान रखे की zoom version updated होना चाहिए।
immersive view Free और single Pro accounts जो Zoom 5.6.3 या higher version इस्तेमाल करते है उनके लिए by default on होता है और web portal के इस्तेमाल से ओर भी account types के लिए यह इस्तेमाल कर सकते है।
immersive view में सक्षम होने के साथ Zoom desktop और mobile apps पर जो user इस feature का समर्थन नहीं करते हैं वो दूसरे meeting के participates को gallery view या speaker view में देखना जारी रख सकते है।
इसे पढ़े:
conclusion:
उम्मीद है आपको इससे समझ में आया होगा की zoom launches new feature Immersive View backgrounds क्या है और साथ ही साथ इसे कैसे इस्तेमाल करेंगे।
FAQ:
Q. झूम के new launch फीचर का नाम क्या है?
Ans: झूम के new launch फीचर का नाम Immersive View है।
Q. झूम के new launch फीचर की खासियत क्या है?
Ans: अगर आप Immersive View zoom के new launch फीचर के बारे में जानना चाहते है तो यह आर्टिकल अच्छे से पढ़े इससे आपको Immersive View की खासियत पता चलेगी।