एक्टिंग की जानकारी हिंदी में : 2024 Acting Guide in Hindi

एक्टिंग की जानकारी हिंदी में : 2024 Acting Guide in Hindi

आज हम घर पर एक्टिंग सीखने से लेकर एक अच्छा फिल्म एक्टर बनने तक पूरी Process step by step जानेगे। एक्टर बनना बहुत सारे लोगो का सपना होता है लेकिन सही दिशा ना होने के कारण वह Film Industry से भटक जाते है। आज हम एक्टिंग की जानकारी हिंदी में समझेंगे।

एक्टिंग एक्टर बनने के एक मात्र जरिया है।  एक्टिंग के बिना आप कभी भी एक अच्छे एक्टर नहीं बन सकते और उसे आप कभी भी एक दिन में नहीं सीख सकते। जितना आप प्रैक्टिस करते जायेंगे उतने ही आप एक्टिंग सीखते , समझेंगे और फिर उसे implement करते जायेगे।

एक्टिंग क्या है?

Acting

एक्टिंग यानी अभिनय का अर्थ है की किसी और के character को जीना या उसे इस कदर परफॉर्म करना की सामने वाले ऑडियंस को वह एकदम Natural और Real लगे। एक्टिंग एक कला है और वह एकदम से किसी के अंदर नहीं आती उसे develop करना पड़ता है उसे समझना होता है। वैसे तो एक्टिंग को शब्दों में बताने से ज्यादा उसे जब खुद परफॉर्म करते है तभी उसका असली मतलब पता चलता है।

एक्टिंग करते वक्त एक साथ बहुत सारे चीज़ो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे की Expression, Timing, Situation आदि। किसी काल्पनिक या real Character को अपने अंदर उतरना बहुत ही कठिन काम होता है। उसके तरह बोलना, चलना, हसना एक्टिंग करने के लिए महत्तपूर्ण होता है।

अभिनय कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्यत अभिनय के ५ प्रकार होते है:

  1. Classical Acting (शास्त्रीय अभिनय)
  2. Modern Acting (आधुनिक अभिनय)
  3. Method Acting (विधि अभिनय)
  4. The Meisner Technique (मीस्नर तकनीक)
  5. The Chekov Technique (चेकोव तकनीक)

अभिनय कैसे शुरू कर सकता है?

अभी हम एक्टिंग की दुनिया में या फिल्म इंडस्ट्री में जाने के लिए step by step Process देखेंगे।

  • एक्टिंग सीखे।
  • ऑडिशन दे।
  • कैमरा के सामने कॉन्फिडेंस बढ़ाये।
  • एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करें।
  • मॉडल बने।
  • एक्टर बने।

एक्टिंग सीखे।

एक्टिंग सीखने के लिए अलग अलग तरीके है जिसमे एक है की आप घर में बैठे ही एक्टिंग सिख सकते है।

आप अलग अलग एक्टिंग की किताबे पढ़ सकते है। हर दिन आयने के सामने प्रैक्टिस कर सकते है।

इसके अलावा आप घर पर अलग अलग तरीके Try कर सकते है।

घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे

ऑडिशन दे।

अगर आप एक्टिंग के फिल्ड में आना चाहते है और फिल्मो में काम करना चाहते है तो ऑडिशन देना ही पड़ता है।

यह सिर्फ किसी एक एक्टर के लिए नहीं होता आज तक जितने भी एक्टर ने फिल्मो में या टीवी सीरियल में काम किया है सब ऑडिशन देकर ही आगे बढे है।

ऑडिशन से आपके अंदर के टैलेंट को परखा जाता है।

ऑडिशन कैसे देते हैं 

एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करें।

कही बार हमें चीज़े सीखने में और समझने में वक्त लगता है लेकिन वही चीज़े हम स्कूल में जल्दी सिखते है।

एक्टिंग स्कूल ज्वाइन करने का यही सबसे बड़ा कारण है की आपका network बनता है।

एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग की जो बारीकियां आपको सीखने को मिलती है सायद कभी कभी वह आप घर में नहीं सिख पाते।

एक्टिंग स्कूल कैसे ज्वाइन करें

एक्टर बने।

हमने सब तो सिख लिया लेकिन अब बात आती है की आखिर एक्टर कैसे बने और जिससे फिल्मो में काम करे।

फिल्म में एक्टर बनने के लिए आखिर ऐसे कोनसी चीज़े करनी पड़ती है जिसकी और एक्टर के तरह हमें भी एक्टिंग करने का मौका मिले यह सवाल हर किसी के मन में आता है।

क्या हमें एक्टर बनने के लिए कही जाना पड़ता है या फिर कोई हमें खुद बुलाता है इन सारे सवालों का जवाब सब जानना चाहते है।

एक्टर कैसे बने

हमें लगता है की अब आपको एक्टिंग के बारे में काफी चीज़े पता चल गयी होगी। एक्टिंग की जानकारी हिंदी में बताने का मेरा एक मात्र उद्देश्य यही था की आपकी journey सही दिशा में और आसान रहे।