5 बेस्ट एक्टिंग स्कूल इन मुंबई में कौन से है?

5 बेस्ट एक्टिंग स्कूल इन मुंबई में कौन से है?

आज हम देखेंगे कि 5 बेस्ट एक्टिंग स्कूल इन मुंबई में कौन से है और उन में क्या पढ़ाया जाता है। अगर आप एक्टिंग स्कूल जॉइन करते हैं तो आपको एक्टिंग समझने में और एक्टिंग की टेकनिक के बारे में बहुत मदद मिलती है। मुंबई में बहुत सारे एक्टिंग स्कूल है जिनमें से जो 5 Best acting School in Mumbai में सबसे अच्छे है उनके बारे में आज आपको जानकारी मिलने वाली है।

5 बेस्ट एक्टिंग स्कूल इन मुंबई

Best acting school in Mumbai

बहुत सारे एक्टिंग स्कूल की फीस बहुत ज्यादा होती है मैने जो पाच एक्टिंग स्कूल बताये है उनकी फिस आप उनके Official Website पर जाकर देख सकते है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको एक्टिंग स्कूल लगाना चाहिए या नहीं आप घर पर एक्टिंग सिख सकते है। लेकिन आप अगर लगाना चाहते है तो 5 Top acting school in Mumbai के बारे में पूरी जानकारी आपको दिए गयी है।

1. एक्टर प्रिपेयर्स

एक्टर प्रिपेयर्स यह एक्टिंग स्कूल बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और टीचर अनुपम खेर सर का है। यह स्कूल उन्होंने 2005 में शुरू किया है और यहां से बहुत ही उम्दा और बड़े-बड़े कलाकार बाहर निकले हैं। इस स्कूल की मुंबई में दो ब्रांचेस है। एक जुहू में है और एक अंधेरी में है। जहां से हर साल 500 से भी ज्यादा तैयार एक्टर्स निकलते हैं। जो फिल्मों, टीवी, ऐड और थिएटर की दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं।

इस एक्टिंग स्कूल को मोस्ट यूनीक स्कूल फॉर एक्टिंग का क़िताब भी मिला है और यहां ना सिर्फ फैकेल्टी पढ़ाती है बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स गेस्ट लेक्चर देने के लिए भी आते हैं। यहां पर 7 साल के बच्चों से लेकर 70 साल के एक्टर्स को ट्रेन किया जाता है। यहां पर आपको बॉडी लैंग्वेज, आवाज, इमोशन, आप जब बात करते हैं तो आपके आवाज का प्रभाव कितना है इन बारे में आपको यहां पर पढ़ाया जाता है और ट्रेन किया जाता है।

साथ ही साथ आपको यहां पर ऑडिशन की भी तैयारी करवाई जाती है. आपको डांस भी सिखाया जाता है उसका एक अलग सा सब्जेक्ट है जिसमें आपको 1 महीने तक पढ़ाया जाता है। इस एक्टिंग स्कूल में जो 3 महीने का एक्टिंग का कोर्स होता है उसके पहले आप का ऑडिशन लिया जाता है और उस मैं देखा जाता है कि आप कितने पैशनेट है क्योंकि पैशनेट होना बहुत जरूरी है।

यहां बहुत सारे कोर्स है जैसे कि डिप्लोमा 3 महीने का है, उसके साथ-साथ पार्ट टाइम कोर्स है जो शाम को 3 घंटे का कोर्स होता है। उसके साथ साथ वीकेंड का भी कोर्स है जिसमें आपको शनिवार और रविवार को पढ़ाया जाता हैं।

50 साल के ऊपर के एक्टर्स है उनके लिए भी एक अलग ग्रुप है। जिसमें उनको पढ़ाया जाता है। इसके साथ साथ एक्टर्स प्रिपेयर एक्टिंग स्कूल की फिस कितनी है और भी बहुत जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

2. बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल

यह एक्टिंग स्कूल मुंबई मैं बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि यह स्कूल बॉलीवुड के बड़े एक्टर शाहरुख खान के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर यहा से निकले हैं।

यह एक्टिंग स्कूल बैरी जॉन द्वारा चलाया जा रहा है जो कि एक प्रसिद्ध ब्रिटिश-भारतीय रंगमंच के निर्देशक हैं। स्कूल में एक्टिंग की टेक्निक, ऑडिशन कैसे आपको परफॉर्म करने हैं और भी बहुत सारी चीजें पढ़ाई जाती है।

बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल में 6 महीने का कोर्स होता है। कोर्स की फीस आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह एक्टिंग स्कूल भी मुंबई के अंधेरी इलाके में है।

3. इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस बाय बालाजी टेलिफिल्म्स

यह इंस्टिट्यूट 2010 में बालाजी टेलिफिल्म्स ने शुरू किया और आप तो जानते ही हैं की बालाजी टेलीफिल्म कि एकता कपूर इन्होंने शुरू किया है। यह इंस्टिट्यूट में बहुत सारे नए एक्टर्स को अपना करियर बढ़ने का चांस मिलता है, बहुत कुछ सीखने मिलता है।

दूसरे एक्टिंग स्कूल के जैसे ही यहां पर भी एक्टिंग की टेक्निक्स, ऑनस्क्रीन प्रदर्शन, डबिंग, बॉडी लैंग्वेज, स्पीच और भी बहुत कुछ सीखने मिलता है। ज्यादातर यहां से बाहर निकलने वाले एक्टर्स टीवी की दुनिया के सुपरस्टार बनते हैं। अगर आप टेलीविजन में जाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी इंस्टिट्यूट है। यहां पर बहुत कुछ और भी सीख सकते हैं और टेलीविजन के सुपरस्टार से भी सीखने का मौका मिलेगा।

यहां पर दो कोर्स होते हैं एक 3 महीने का होता है और एक 9 महीने का होता है और जो कोर्स इन्होंने तैयार की है वह बहुत ही एक्सपीरियंस और प्रोफेशनल जिनको 10 साल से भी ज्यादा एक्सपीरियंस है उन्होंने तैयार किए हैं।  इनकी ब्रांच और भी शहरों में है जो मुंबई की ब्रांच है वह अंधेरी ईस्ट में है।

4. रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल

सबसे पहले हम बात करेंगे रोशन तनेजा की। वह पहले FTII पुणे के हेड थे और उनको मेथड एक्टिंग के सर्वश्रेष्ठ टीचर्स में से एक माना जाता है। उनके जो छात्र है वह बॉलीवुड में बड़े-बड़े एक्टर है जैसे कि अनिल कपूर, सनी देओल और भी बहुत सारे एक्टर को इन्होंने पढ़ाया है।

रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में 4 महीने का डिप्लोमा कोर्स होता है और इसका जो curriculum है वह रोशन तनेजा सर ने तैयार किया है। जिसमें आवाज, एक्शन, योग, पोर्टफोलियो और भी बहुत कुछ शामिल है। यह एक्टिंग स्कूल मुंबई के अंधेरी इलाके में है।

5. किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट

इन्होंने भी बहुत बड़े-बड़े एक्टर को पढ़ाया है, जैसे कि अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह। इस इंस्टिट्यूट में आपको एक्सरसाइज, एक्शन, डबिंग, एक्सप्रेशन, योग, बॉडी लैंग्वेज, कैरेक्टर स्टडी, मेमोरी एक्सरसाइज और भी बहुत कुछ पढ़ाया जाता है। इनका जो कोर्स है वह 18 सप्ताह का है और यह भी बाकी एक्टिंग स्कूल की तरह अंधेरी इलाके में है। इनके बारे में और भी जानकारी के लिए आपको इनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखना होगा जहां पर आपको फिस के साथ-साथ और भी जानकारी मिलेगी।

इसे पढ़े:

Conclusion

आज मैंने जो 5 बेस्ट एक्टिंग स्कूल इन मुंबई में बताएं हैं अगर आप इनमें से एक में भी पढ़ने के लिए जाते हैं और पैशनेटली आप एक्टिंग सीखते हैं तो आप एक दिन बहुत बड़े एक्टर बनोगे। आप अगर एक्टिंग की जानकारी हिंदी में ठीक तरह से सीखना चाहते हैं समझना चाहते हैं तो आपको एक्टिंग स्कूल जॉइन करना चाहिए। अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी मिली होगी या आपको पसंद आया होगा आप इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।