ऑडिशन कैसे देते हैं – Audition Tips In Hindi [2024]

ऑडिशन कैसे देते हैं – Audition Tips In Hindi [2024]

अगर फिल्म में एक्टिंग करना है तो ऑडिशन देना ही पड़ता है और सही ऑडिशन देने से कास्टिंग डायरेक्टर को प्रभावित कर सकते है।आज हम ऑडिशन कैसे देते हैं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। इस सबके साथ साथ ऑडिशन में क्या होता है यह भी जानना जरुरी है क्योकि इससे ही आपको ऑडिशन देने का कॉन्फिडेंस आएगा।

ऑडिशन देते समय हमें किन चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए और ऑडिशन देने के बाद क्या होता है इस सबके बारे मे आपको आज विस्तार से जानकारी मिलेगी।

ऑडिशन क्या होता है?

Audition kaise dete hain

ऑडिशन Actor बनने के लिए बहुत जरूरी है। ऑडिशन मतलब आप अपने बारे में सामने वाले Casting Director या किसी ओर को अपने बारे में बताते हैं। जैसे की आपने कहा काम किया है, आपको क्या क्या आता है, आपकी Hobbies क्या है और आप कितने Confident है यह सब आपमें परखा जाता है।

जब आप ऑडिशन देते हैं तब आपको Confident दिखना बहुत जरूरी है। अगर किसी TV serial या Film में अगर कोई रोल है और उस रोल के लिए अगर कास्टिंग डायरेक्टर को आप सही लगते है। तो आपको उस फिल्म में या टीवी सीरियल में Cast कर सकते हैं और आप एक एक्टर बन सकते है।

ऑडिशन देने के तरीके:

  • घर में मोबाइल से।
  • कास्टिंग स्टूडियो में।

ऑडिशन देने के आपके पास दो तरीके है। पहिला है आप घर में Audition Video Record करके Casting Director को भेज सकते है और दूसरा है आपको Casting Studios में जाकर ऑडिशन देना पड़ता है। दोनों ही तरीके लगभग same है इसमें फर्क सिर्फ इतना है की घर में आप अपने mobile से shoot करते है और Casting Studios में Camera के सामने बोलते है।

ऑडिशन कैसे देते हैं?

ऑडिशन में सबसे पहले आपको अपना Intro देना होता हैं जो कि Self-Introduction होता है मतलब हम अपने खुद के बारे में सामने वाले को बताते हैं। तो आप जब भी किसी camera के सामने ऑडिशन देने के लिए खड़े होंगे तब आपको सबसे पहले आपको Hi या नमस्कार बोलना है। 

उसके बाद मेरा नाम… है, मेरी उम्र… इतनी है, मेरी Height… इतनी है, मेरा यह contact number है, मुझे यह भाषाएं आती है और यह मेरे Right और Left प्रोफाइल हैं। तो आप नीचे दिए गए फोटो और video को देख सकते हैं की Right और Left प्रोफाइल्स क्या होती है।

यह हम इसलिए देते हैं कि जब भी आप Shoot करेंगे तो पता चले कि आप सामने वाली Side के साथ-साथ दोनों Side से कैसे दिखते हैं। आपका चेहरा कैसे नजर आता है।

Left प्रोफाइल:

Left profile

Right प्रोफाइल:

Right profile

उसके बाद आप आपने बारे में बता सकते हैं जैसे कि आपने कहा पहले एक्टिंग की है या घर पर एक्टिंग सीखे है, थिएटर किया है या कहीं पर स्कूल में कोई प्ले में Participate किया है। अगर आपने कहीं पर भी ऐसे नहीं किया है तो फिर आप आपको क्या पसंद है वह बता सकते है।

जैसे की मुझे Music, Dance, Singing, Acting करने में बहुत Interest है या Book पढ़ने में बहुत इंटरेस्ट है और आप कहां से हैं आप यह सब अपने Introduction में बता सकते हैं। introduction के बाद नंबर आता है Monologues या dialogues का जो आपको दिए जाते है या फिर आप खुद prepare कर के perform कर सकते है।

Actors auditions

ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें?

अगर आप घर बैठे Online Audition देना चाहते है तो उसके लिए आपने ऊपर चीज़े पढ़ी उन्हें अच्छे से follow करना है। आपको ऑनलाइन ऑडिशन देते वक्त किस तरह देना है उसके कुछ टिप्स निचे दिए है।

ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड करने के टिप्स:

  1. मोबाइल का कैमरा अच्छा होना चाहिए।
  2. आवाज ठीक से रिकॉर्ड होनी चाहिए।
  3. मोबाइल सामने कही पर रखे।
  4. आपके पीछे का background clean रखे।
  5. stylish और भड़क कपडे ना पहने।
  6. क्या बोलना है पहिलेसे तै करे।
  7. confident रहे।
  8. record करते वक्त mobile camera के तरफ देखे।
  9. खुद का introduction दे।
  10. ज्यादा जल्दी या ज्यादा स्लो ना बोले।
  11. बीच में ब्रेक ले।
  12. मोनोलॉग perform करे।

इस process को आप बार बार दोहराये जब तक की आपकी video perfect record नहीं होती और उसके बाद casting director को mail करे।

पोर्टफोलियो क्या होता है? 

पोर्टफोलियो professional photos होते हैं जो कि अलग-अलग costume या कपड़े में अच्छे लाइट में खींचे जाते हैं। पास से आप कैसे दिखते हैं दूर से आप कैसे दिखते हैं। आपका चेहरा Camera में कैसा दिखता है वह सब उसमें होता है साथ साथ अलग-अलग मेकअप या फिर लुक में आप कैसे दिखते हैं। वह सब पोर्टफोलियो में किया जाता है।

अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर आपको बोलता है कि मुझे आपकी Pictures भेजिए तो आप कोई भी Pictures नहीं भेज सकते जिससे कि आपके Impression ठीक ना हो। अगर आप पोर्टफोलियो नहीं कर सकते क्योंकि उसके लिए बहुत ज्यादा पैसा लगता हैं। तो आप किसी भी स्मार्टफोन से अच्छे-अच्छे फोटो खींच सकते हैं।

जैसे कि कोई आपका दोस्त हो जो कि फोटोग्राफी के बारे में जानता है तो आप उससे फोटो खींच सकते हैं क्योंकि आज के समय पर बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर बहुत ज्यादा मेकअप वाले या Effects वाले फोटो नहीं चाहते। वह Natural looking फोटो देखना चाहते हैं। तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है।

ऑडिशन देना क्यों जरूरी होता है?

अगर आप Actor बनना चाहते है ओर किसी फिल्म या टीवी सीरियल में काम करना चाहते है तो आपको ऑडिशन देना बहुत जरूरी है। अगर आप ऑडिशन नहीं देते तो सामने वाले कास्टिंग डायरेक्टर को आपके बारे में पता ही नहीं चलेगा और अगर कोई रोल होगा जो कि आप अच्छे से निभा सकते हैं वह आपको नहीं मिलेगा। 

ऑडिशन देते समय आपको Patient रखना भी बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं है कि आपने ऑडिशन दिया और तुरंत आपको किसी ने Cast कर लिया या कोई फिल्म मिल गई। कई बार आपको बहुत समय लग सकता है लेकिन आपको Patiently Try करते रहना चाहिए।

बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा यह सवाल हर किसी के मन में होता है तो इसका जवाब भी ऑडिशन देना ही है।

यह समय आपके एक्टिंग करियर का बहुत ही Important दौर होता है। हमें खुद पर भरोसा और Mind Stable रखना भी जरुरी होता है। इस दौरान हम Meditation Practice से अपना Patience बढ़ा सकते है और इससे हमें एक्टिंग के ऊपर ओर अच्छे से Focus कर सकते है।

अलग-अलग जगह पर अलग-अलग टीवी सीरियल की Casting होती है आपको उनके बारे में जानकर वहां पर ऑडिशन देते रहना चाहिए।

ऑडिशन देने के बाद क्या होता हैं?

ऑडिशन देने के बाद आपको कास्टिंग डायरेक्टर निहारता है। उस रोल के लिए क्या आप में वह Quality है वह देखता है। अगर उनको लगता है कि आप रोल के लिए परफेक्ट है तो Definitely आपकी कास्टिंग होती है।

सबको लगता है की ऑडिशन देने के बाद तुंरत हमें film या tv serial मिल जाएगी तो दोस्तों ऐसा नहीं होता। आपने ऑडिशन दिए तो आपको रोल मिलने के Chances बढ़ते हैं। अगर आप उस रोल में फिट बैठते हैं जैसे कि कास्टिंग डायरेक्टर को चाहिए तो आपको Definitely जल्द से जल्द वह रोल मिल सकता है।

आपको कोशिश करते रहना चाहिए ऐसा नहीं कि आपने एक ऑडिशन दिया और आपको रोल मिल जाएगा। बहुत सारे लोग एक्टर बनने के लिए आते हैं लेकिन ऑडिशन के बाद सबकी कास्टिंग नहीं होती। जिसमें टैलेंट हैं, जो कि कॉन्फिडेंट हैं, जिन्हे एक्टिंग की जानकारी है, पैशनेट हैं जो उस रोल के लिए सही होते हैं उन्हीं की कास्टिंग होती है। तो आपको अलग-अलग जगह पर Audition देते रहना चाहिए।

Bonus tip

इसके साथ ही ऑडिशन रिकॉर्ड करने के बाद आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए जिसमे आप अपने अलग अलग ऑडिशन को अपलोड कर सकते है और वह कास्टिंग डायरेक्ट को भेज सकते है।

इससे आपके सारे ऑडिशंस एक ही जगह अच्छे से होगी और सिर्फ एक लिंक के जरिये access करना कास्टिंग डायरेक्टर के लिए बहुत ही ज्यादा आसान होगा। उन ऑडियंस में अगर एक भी ऑडिशन उनको अगर पसंद आता है तो आप के selection के chances काफी ज्यादा बढ़ सकते है।

लेकिन आप वेबसाइट बनाओगे कैसे? इसके लिए सबसे आसान और सरल तरीका है konigle का website building feature. जो की आपको बहुत ही कम पैसो में और आसान तरीके से जैसे की सिर्फ कुछ क्लिक के साथ वेबसाइट बनाने में मदत करता है।

आप आज ही इसे जरूर sign up करे और अपनी खुदकी ऑडिशंस की वेबसाइट बनाकर सब कास्टिंग डायरेक्टर को अपने बेहतरीन ऑडिशंस से इम्प्रेस करे।

ऑडिशन कहां होते हैं?

ऑडिशंस ज्यादातर कास्टिंग स्टूडियोज में होते या फिर production houses में होते है। आपको वहा पर जाकर ऑडिशन्स देने पड़ते है। अलग अलग casting studios में फिल्मो की, टीवी सीरियल्स और ads की casting होती है। जैसे अगर हम मुंबई की बात करे तो मुंबई में ऑडिशन आरामनगर में बहुत सारे कास्टिंग स्टूडियोज है वहा पर होते है।

दिल्ली की बात करे तो Rohini, New Delhi में Mukesh Chhabra Casting Company है उसके अलावा भी बहुत सारे कास्टिंग स्टूडियोज है जहा पर आप ऑडिशन दे सकते है।

इसे पढ़े: Best Hindi Script for Audition

Conclusion

आज आपने सीखा की ऑडिशन क्या होता है और ऑनलाइन ऑडिशन कैसे दें उसके अलावा भी बहुत सारी जानकारी आपको मिली होगी। शुरुवात में एक्टर बनने में थोड़ी मेहनत करनी होगी जैसे जैसे आप ऑडिशंस देने लगोगे आपके अंदर का कॉन्फिडेंस बढ़ता चला जायेगा और एक समय ऐसा आएगा की आप बिना डरे सारे डायलॉग्स अच्छे से कैमरा के सामने बोलने लगोगे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।