Best Hindi Script for Audition in 2024

Best Hindi Script for Audition in 2024

आज हम बेस्ट Hindi Script for Audition के लिए देखने वाले है आप इन्हे किसी भी ऑडिशन में परफॉर्म कर सकते है। यह Scripts आप अगर अच्छे से Prepare करते है और Practice करते है तो आपकी इनके ऊपर पकड़ और मजबूत होती जाएगी।आपको निचे ऐसे ३ Hindi Script for Audition के लिए मिलेंगे जिसमे से दो लडको के लिए है और १ लड़की के लिए है।

इन मोनोलॉग को ऑडिशन में परफॉर्म करने से पहिले आपको आयने के सामने या अपने किसी दोस्त के साथ प्रैक्टिस करनी होगी जिससे की आप जब ऑडिशन में परफॉर्म करने जाये तो बिना किसी डर और झिझक के अच्छे से परफॉर्म करे।

Best Hindi Script for Audition

Hindi Script for Audition

1. Script for Audition (Bf Gf से)

सॉरी यार लेट हो गया… यार अपना काम हो गया।  एजेंसी से पूरी बात हुई अब कैनेडा जाना पक्का। अभी नो टेंशन।  हा..  कल ही घर आता हु और पापा से मिलता हु। ओके… क्या हुआ ख़ुशी नहीं हुई क्या?  सुरु अरे ऊपर तो देख इसमें तो झप्पी चाहिए मुझे… सुरु What Happen baby Tell me यार.. यार तू Silent क्यों हो रही है। बोल ना कुछ तो… यह क्या है यह क्या है (जोर दे कर ) यह कोनसा कार्ड है।

(Card open करने के बाद) अबे यह क्या मजाक है पागल हो गयी है क्या?… और तू कुछ बोली भी नहीं मुझे। अपना दस साल का रिलेशनशिप है। तू कुछ बोली भी नहीं और अभी छोड़ कर जा रही है। यह कैसे होगा यार अपनी तो planning है कहा रहना है , क्या घूमना है सब सब planning है। अभी ऐसे मत कर यार तू। सुरु तू मजाक कर रही है ना सच बात बता तू मजाक कर रही है ना। 

में अभी पापा से बात करता हु। नहीं नहीं में एक काम करता हु एजेंसी में वापस जाता हु एक साल नहीं एक महीना। … एक महीने में सब कुछ करता हु। एक महीने में हम जायेगे तू लेकिन ऐसे मत कर सुरु यार। कहा जा रही है। सुरु सुन यार ऐसे मत कर यार… अबे हस क्यों रही है। तू मजाक कर रही थी ना। यार अभी ना झटका आता मुझे यहाँ पर ही।

(कार्ड की तरफ देखते हुए)  फिर यह क्या है कोण है ये सज्जनदास… क्या नाम है यार…  इससे अच्छा इतना करने में जो खर्चा किया है वो मेकअप में करती तो अच्छा होता। अबे मार मत अबे मार मत।  …..

2. Script for Audition (एक लड़की खुद से)

क्या दिखता है यार ये। सच्ची यार एक बार मिल जाए तो ज़िन्दगी बन जाएगी यार। में भी यह पंजाबी ड्रेस ही पहनती हु यार। कितनी बार मम्मी से बोली की यह पंजाबी ड्रेस अभी Out Fashion हो गया है।

में लड़का होती तो मज़ा ही आ जाता। इसको तो में छोड़ती ही नहीं इसको तो पटाके ही रहती। (खुद से ही बाते) यार तू क्या सोच रही है सारा… तू कॉलेज की topper है क्या सोच रही है। तुम्हे गूगल में जॉब करना है गूगल में Focus कर। उसे मत देख सारा उसे मत देख। यार कितना Handsome है लेकिन ये। इसका सर्च इंजन तो कमाल का ही है। सारा …सारा पीछे मत देख। सारा क्या कर रही है। एक काम करू क्या? कुछ सवाल लेकर जाऊ क्या उसके पास।

Solve करके लुंगी उसके पास से। लेकिन इन सब लड़कियों को तो पता चलेगा।  पहिलेसे इतनी competition है यह भी पता चला उन्हें की में भी उसमे Participate कर रही हु तो मुझे खाली पिली चिढ़ाएँगे। नहीं में एक काम करती हु Jeans पहनकर आती हु।  लेकिन मेरे पास तो Jeans है ही कहा। पापा को बोलती हु यार लेकिन वापस हजार सवाल आएंगे उनके। अरे तू क्या सोच रही है सारा Focus गूगल में जॉब करनी है गूगल में।

यही तुम्हारा Goal है समझ रही हो Focus स्टडी पे Focus कर क्या वह प्रोफ़ेसर पढ़ा रहा है उधर देख पीछे मत देख। हां गूगल में जॉब तो मुझे मिलेगी लेकिन सोचो ऑफिस में गूगल की जॉब फुल Coding और घर में सिक्स पैक्स वाला husband वा वा वा क्या बात है।  सारा क्या सोच रही है Focus आगे देख Focus

3. Script for Audition (लड़का ग़ुस्से से)

सबके सामने ना कहा मुझे हा सबके सामने मैंने तो तुम्हे एक साइड कॉर्नर में जाकर पूछा था ना कॉल करकर I Love You . हां Do You Love Me (वापस) Do You Love Me कितना प्यार करता था तुम्हे में। यहाँ देखो ऊपर देखो मेरे आँखों में दिखाई दे रहा है मेरा प्यार हां कितनी ख़ुशी दे रहा था तुम्हे में और दे रहा था। जाने तो अब तुम्हे में Upper level की ख़ुशी दूंगा। Upper हां।

जो जो बड़े बड़े लोग बोलते है ना जीवन में सुख दुःख यही है लेकिन हां ऊपर जाने के बाद मुक्ति  मिलती है। अरे लोग ५० ६० ७० साल निकलते है इसके ऊपर में तुम्हे अभी दूंगा यही यहाँ से मुक्ति (जोर से हॅसते हुए) और तभी मुझे भी मिलेगी ना मुक्ति तुम्हारे एक तरफ़ा प्यार से ।

फिर वह दोस्त मेरे ऊपर हँसने वाले उनके ऊपर में हसूंगा और बोलूंगा देखो कहा है वो कहा है। तुम्हारे हँसाने की वजह कहा है। मुझे ना बोलने वाली कहा है। कहा है। (गुस्से से) तुम कोण हो मुझे ना बोलने वाली तुम कोण हो।

admission मैंने करवाया पास में कर रहा था। मेरा चाचा यहाँ का प्रिंसिपल है तुम्हारे पास क्या था। क्या था तुम्हारे पास। मैंने जो दिया वह सब मेरा है सिर्फ मेरा है। तेरी क्या औकात थी हां तेरी औकात हां अभी जो मेरे पैर के निचे पड़ी होना यह तुम हो। चलो सब जाने दो मैंने सब भूल दिया एक काम करो अभी मै वापस propose करता हु नए से हां तुम मुझे वापस I

Love You २ बोलो ओके चलो चलो । baby … baby मै तुमसे बहुत प्यार करता हु I Love You बोलो reply करो बोलो Hate You Hate You (गुस्से से) अरे यह मुझे Hate You कैसे बोल सकती है यार। इसे तो मुझे I Love You बोलना चाहिए था ना तभी तो मुए मुक्ति मिलेगी। नहीं नहीं नहीं ये ये बोलना ये बोलना।

इसे पढ़े:

Conclusion

आज आपने कुछ Hindi Script for Audition के लिए देखे है। मुझे उम्मीद है की आपको यह सब अच्छे से समझ में आयी होगी और अगर आप इन्हे ठीक तरह से बार बार प्रैक्टिस करते है तो उसमे और बेहतर कर पाएंगे। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते है।

Author

Ghanshyam Jadhav

मेरा नाम घनश्याम जाधव है और मै मुंबई, महाराष्ट्र में रहता हु। मैने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.E Computer Science की पढाई पूरी की है इसके अलावा में एक Certified वेब डेवलपर भी हु। मुझे नयी technology साथ ही नयी जानकारी सीखना और दुसरो को बताना बहुत ही पसंद है इसीलिए मैंने इस ब्लॉग की शुरुवात की है।

0 Comments

Leave a reply