आज हम देखेंगे कि मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं और टॉप ऑडिशन कहां कहां होते हैं उसके साथ साथ कौन-कौन से फेमस casting studio हैं, जहां पर आप ऑडिशन दे सकते हैं। आप ऑडिशन देते वक्त और क्या क्या कर सकते हैं जिससे आपको जल्द से जल्द काम मिलने में मदद मिलेगी इस सबके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।
मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं?

मुंबई में ऑडिशन आराम नगर में होते है। सबसे पहले आपको मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा उसके बाद वहां से आपको मेट्रो पकड़नी होगी और आपको वरसोवा स्टेशन पर उतरना होगा। वरसोवा स्टेशन से बाहर निकलते ही सीधा सीधा चलते जाना है तकरीबन 10 मिनट का रास्ता है। आप 10 मिनट में आराम नगर part 1 मैं पहुंच जाएंगे। बहुत सारे Casting agency mumbai के आराम नगर में है यहां पर बहुत सारे कास्टिंग डायरेक्टर होते हैं और ऑडिशन स्टूडियोज है।
आप यहां पर ऑडिशन दे सकते हैं आराम नगर में दो जगह है एक आराम नगर पार्ट 1 और आराम नगर पार्ट 2 दोनों ही जगह पर ऑडिशन होते हैं। आराम नगर पार्ट 2 में बहुत ज्यादा फेमस और बहुत सारे कास्टिंग स्टूडियो है। अगर आप पहली बार जा रहे हैं तो आपको अजीब लग सकता है कि इतने छोटे-छोटे घर जैसी आपको स्टूडियोज दिखेंगे लेकिन जी हां दोस्तों यही पर बड़े-बड़े फिल्मों की या टीवी सीरियल या वेब सीरीज की कास्टिंग होती है।
आराम नगर में आप अगर किसी कास्टिंग स्टूडियो में जाते हैं तो वहां पर ऑडिशन का Time लिखा रहता है। आपको उसी Time में जाकर ऑडिशन देने होते हैं। ऑडिशन में आप पहले तो आपको आपका इंट्रो देना होता है, उसके बाद वह चेक करते हैं कि आप किसी रोल के लिए फिट होते हैं या नहीं। सभी प्रोडक्शन हाउस का यही फंडा है, अगर आप किसी कास्टिंग के लिए फिट होते हैं, तो आपको कॉल बैक किया जाता है।
उसके बाद वह आपको एक Hindi Script देंगे जो आपको परफॉर्म करके दिखानी है, वह रिकॉर्ड करेंगे। उसके बाद जितने भी टैलेंटेड कैंडिडेट होंगे उनके अंदर से वह कुछ गिने-चुने जो उनको ज्यादा टैलेंटेड लगते हैं और उस रोल के लिए परफेक्ट लगते हैं उनको बुलाएंगे। Shortlist करेंगे।
उसके बाद दुबारा ऑडिशन करेंगे। उसके बाद उनमें से जो सबसे Better रहता है सबसे अच्छा रहता है, उसको वह रोल के लिए ले लेते है। अपने रोल को परफॉर्म करके आप किसी फिल्म, वेब सीरीज या फिर टेलीविजन का पार्ट बन सकते हैं। आप किसी भी कास्टिंग स्टूडियो में जाते हैं तो वहां बाहर लिखा होता है कि ऑडिशन कब होने वाले हैं और अभी हो रहे हैं या नहीं हो रहे हैं। तो कौन से Time में हो रहे है। यह सब बातें स्टूडियो के बाहर लिखी होती है।
ऑडिशन कहां देना है पता नहीं तो क्या करें?
अगर आप नए है और पहली बार वहां पर आते हैं और आपको पता नहीं है कि कहां पर Audition देना है, क्या करना है तो आपको जहां पर भीड़ दिखती है या कहां पर आपको लगता है ऑडिशन चल रहे हैं तो आप वहां पर जाकर Audition के लिए दे सकते है।वरना आप कास्टिंग स्टूडियो के बाहर Time लिखा होता है, उस टाइम में आकर ऑडिशन दे सकते हैं।
आराम नगर में छोटी-छोटी गलियां है उन गलियों में बहुत सारे कास्टिंग स्टूडियो है जिसमें से बहुत सारे फेमस टीवी सीरीज, फिल्मों की कास्टिंग होती है। शायद आपको बाहर से देखकर लगेगा नहीं कि यहां पर भी कास्टिंग होती है लेकिन अगर आप अंदर जाकर अपना ऑडिशन देते हैं शायद आपकी कास्टिंग हो सकती है। आराम नगर पार्ट 1 से पार्ट 2 में जाने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगता है यह रास्ता केवल 5 से 10 मिनट का है।
हम आपको Suggest करेंगे कि अगर आप ऑडिशन मुंबई में देने के लिए आते हैं. तो आप 11:00 से 2:00 बजे के बीच में आए इसी बीच में ज्यादातर ऑडिशन लिए जाते हैं।
अगर आप Audition देने आते है और आपको किसी ने Reference किया है तो आपको कास्टिंग स्टूडियो का नंबर पता होना चाहिए क्योंकि यहां पर ज्यादातर नाम से लोगों को नहीं पता चलता है कि कहां पर कास्टिंग स्टूडियो है। यहां पर ज्यादातर नंबर रहते हैं।
अलग-अलग casting स्टूडियोज के अलग अलग नंबर रहते हैं। कभी-कभी बहुत सारे स्टूडियो Shift होते रहते हैं। एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं और वहां पर कास्टिंग होती है लेकिन नंबर जो रहते हैं वह Same रहते हैं तो इस वजह से आपको वहां के नंबर पता होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आराम नगर में बहुत सारे कास्टिंग स्टूडियो है आप ऑडिशन देते रहे कभी भी डीमोटिवेट ना हो और कोशिश करते रहे जरूर एक दिन आपको काम मिलेगा।
कोई एक्टर्स होते है जब भी ऑडिशन देकर फ्री होते है तो वह आराम नगर में बहुत सारे Dance Academy और थियेटर्स ग्रुप है, वहां पर Join करते हैं। थिएटर ग्रुप Join करने का एक फायदा है कि आपका नेटवर्क बनता है। जितना आप यहां के लोगों के साथ Involved होंगे तो आपको कहीं ना कहीं एक्टिंग काम मिल सकता है, आपको मालूम पड़ सकता है, कहां पर कौन से ऑडिशन चल रहे हैं।
टॉप ऑडिशन कहां कहां होते हैं?
अगर हम बात करे ऑडिशन देने के लिए टॉप कास्टिंग स्टूडियोज की तो यह 5 Top Casting Agency Mumbai में सबसे बेस्ट मानी जाती है। ज्यादातर यहाँ से जिस किसी भी कास्टिंग होती है वह आगे चलकर बहुत बड़े एक्टर बनते है या उन्हें बड़े फिल्मो में काम करने का चांस मिलता है।
5 Top Casting Agency Mumbai:
- FTC casting studio
- कास्टिंग वे स्टूडियो
- Anti casting studio
- श्रुति महाजन casting studio
- मुकेश छाबड़ा casting studio
1. FTC कास्टिंग स्टूडियो
NO: 160- सबसे पहले हम देखेंगे FTC स्टूडियो के बारे में जो कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी सर का है। जब भी आप यहां पर ऑडिशन देने के लिए आएंगे तो सबसे पहले आपको यहां पर आकर FTC की App डाउनलोड करना पड़ेगा उसमें आपका प्रोफाइल बनाना पड़ेगा। प्रोफाइल बनाने के बाद एक UID नंबर जनरेट होगा और वह UID नंबर ऑडिशन के वक्त दिखाकर आप ऑडिशन दे सकते हैं।
2. कास्टिंग वे स्टूडियो
आराम नगर में कास्टिंग वे का नाम भी बहुत बड़ा नाम है बहुत सारे बड़े-बड़े एक्टर की कास्टिंग वहीं से हुई है। आप यहा पर भी अपनी किस्मत आजमा सकते है और एक बढ़िया ऑडिशन दे सकते है।
3. Anti कास्टिंग स्टूडियो
NO: 79 बंगलो- यह एक ऐसा कास्टिंग स्टुडिओ है जहां पर इंट्रो देने के लिए बहुत भीड़ रहती है हर कोई यहाँ इंट्रो देना चाहता है और अगर उनको इंट्रो अच्छा लगा तो आप का ऑडिशन होता है और फिर सिलेक्शन होता है।
4. श्रुति महाजन कास्टिंग स्टूडियो
NO: A72– यह स्टूडियो bark and meow pet स्टूडियो के बाजू में है यह भी एक फेमस कास्टिंग स्टूडियो है, यहां पर भी बहुत सारे फिल्मों और टीवी सीरियल की कास्टिंग होती है। आप यहाँ पर भी अच्छे से Prepare करके अपना ऑडशन दे सकते है।
5. मुकेश छाबड़ा कास्टिंग स्टूडियो
मुकेश छाबड़ा का नाम कास्टिंग स्टुडिओस में बहुत ही फेमस है यह भी बहुत बड़ा कास्टिंग स्टूडियो है, यहां पर भी इंट्रो ऑडिशन के लिए बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। आप यहां पर भी अपना ऑडिशन दे सकते हैं।
6. बोनस
ZEE का कास्टिंग स्टूडियो–
आराम नगर से आप रिक्शा पकड़ के चार बंगला आ सकते हैं यहां पर फन रिपब्लिक मॉल है उसके ठीक ऊपर ZEE का स्टूडियो है। वहा पर आप जाकर ऑडिशन दे सकते हैं लेकिन पहले आपको रजिस्टर करना पड़ेगा। आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, सब लिखना होगा उसके बाद आपको एक तारीख देते हैं आपको उस तारीख को आकर वहां पर इंट्रो ऑडिशन और मोनोलॉग देना होता है।
आप सब को पता ही है ZEE का नाम कितना बड़ा है या कितनी साड़ी बड़ी फिल्मे ZEE द्वारा बनायीं गयी है अगर आपको यहा सिलेक्शन होता है तो आप एक बड़े मूवी का हिस्सा बन सकते है। यहाँ पर ऑडिशन देने के लिए आपको पूरी तैयारी के साथ ही आना है।
Conclusion
मुझे यकीन है कि आपको मुंबई में ऑडिशन कहां होते हैं इसकी पूरी जानकारी मिली होगी। आप अगर पहिली बार ऑडिशन देने जाओ तो हो सकता है की आपको यह कास्टिंग स्टूडियोज मिलने में थोड़ी मुश्किल होंगे। जैसे जैसे आपको आदत पड़ती जायेगी आप खुद ऐसे कास्टिंग स्टुडिओस में जाकर ऑडिशन देने लगोगे। कही बार भीड़ ज्यादा होती है जिसके कारण आपको बहुत देर तक रुकना पड़ सकता है लेकिन आपको रूक कर ऑडिशन देके ही आना है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।
FAQ:
Q. दिल्ली में ऑडिशन कहां होते हैं?
Ans. दिल्ली में ज्यादातर ऑडिशन आदर्श नगर में होते है।
Q. टीवी धारावाहिकों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन कहा होते है?
Ans. टीवी धारावाहिकों के ऑडिशंस मुंबई में आराम नगर और दिल्ली में आदर्श नगर में होते है।
Q. ऑनलाइन ऑडिशन 2022 में कैसे दे?
Ans. 2021 में ऑनलाइन ऑडिशन के लिए आप फेसबुक ग्रुप्स का इस्तेमाल कर सकते है वहा पर हर दिन अलग अलग ऑडिशंस के जानकरी आपको प्राप्त होगी।
we want to be actors
Thank you sir…
Good morning Dear Sir I am Nitesh Rathore from Saharanpur now I want an acting activity in your under…
Hii sir. I am Akhilesh kumar may beast movie me audition Dena chahate hai
Mera chota bachha he 6 year nice he smart he use movei mai lena jarur
I know acting my age 21 and i am female
Shivam dsena hight 5 feat 8 inch
17 age movie 🎥 kam karna hai
Agar aapka movie agar banana bolo mujhe mujhe hi Kam karna hai picture mein movie mein
Thank you sir
Sir I am Prabhat gahlot from pilkhuwa in up . I want to become actor.so what I do for become a actor? Because I am new and I belong to poor family I have not lot of money 💰 for take a class in theitor.
I am actor I need a work.