जैसे की हम सभी को पता है कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते २०२१ के आईपीएल को रोका गया था लेकिन उसे अब वापस से शुरू कर रहे है। इस बार का आईपीएल शायद पिछले बार के आईपीएल से ज्यादा रोमांच भरा हो सकता है और उसे देखने में बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है।
आज हम देखने वाले है की 2021 में IPL कब शुरू होगा, हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री कैसे देखें और 2021 में आईपीएल किस किस मैदान पर खेला जायेगा। क्या इस बार आईपीएल में ऑडियंस होगी यह सवाल सबके मन में है।
आईपीएल क्या है?
आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग। आईपीएल यह एक क्रिकेट लीग है जिसे बीसीसीआई (BCCI) यानी कि द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने 2008 में शुरू किया था। उस वक्त के बीसीसीआई के अध्यक्ष थे ललित मोदी जी जिनको आईपीएल शुरू करने का एक बहुत बड़ा हिस्सा माना जाता है।
आईपीएल में भारत के अलग-अलग राज्यों में से कुल 8 टीम्स क्रिकेट खेलती है। जिनमें इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर के साथ-साथ बाहर के मतलब कि विदेशी देशों के प्लेयर्स को भी समाविष्ट किया जाता है। इसके साथ साथ नए-नए आने वाले प्लेयर्स को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है और जो player आईपीएल में अच्छा Performed करता है उसको इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का मौका बनता है।
देश के बड़े बड़े बिजनेसमैन या एक्टर्स अलग-अलग राज्यों के टीमों को खरीद लेते हैं। जैसे हम बात करे तो मुंबई इंडियंस टीम को नीता अम्बानी, कोलकत्ता नाइट राइडर्स को शाहरुख़ खान और किंग्स ११ पंजाब को प्रीति ज़िंटा द्वारा पाहिले से ही खरीद लिया है।
फिर बात आती है प्लेयर्स को खरीदने की जो कि एक नीलामी(auction) के Process से गुजरते हुए होता है। जिसमें अलग-अलग प्लेयर्स की Base Price को अलग-अलग टीम उस प्लेयर पर ज्यादा से ज्यादा बोली लगाकर खरीद लेते हैं इसी तरह से सभी प्लेयर्स को मिला के अलग-अलग राज्यों की टीम्स बनती है और वह सब आईपीएल में हिस्सा लेती है।
सारी टीम्स बचे हुए टीमों के साथ दो-दो मैसेज खेलती है। उसके बाद पॉइंट टेबल्स के अनुसार जो टीम ज्यादा मैचेस जितती है और साथ ही में जिनके पॉइंट्स अच्छे होते हैं उस के base पर जो सबसे ऊपर 2 टीम रहती है उन्हें आपस में एक मुकाबला कर कर उनमें से एक टीम direct final में पहुंचती है।
जो टीम्स नंबर 3 और 4 पर होती है। वह दोनों भी आपस में मुकाबला करती है और उनमें से जो Team जीतती है वह जो ऊपर दो में से हारी हुई टीम होती है उनके साथ मुकाबला करती है। इस टीम में से जो टीम जीतती है उसे फाइनल खेलने का मौका मिलता है। इसी तरह दो टीम फाइनल में पहुंच जाती है और उनमें से एक टीम फाइनल जीतकर आईपीएल के उस सीजन की ट्रॉफी जित जाती है।
आईपीएल 2021 कब शुरू होगा?

2021 में दोबारा IPL 19 September से शुरू हो रहा है और 15 October को इस आईपीएल की फाइनल Dubai International Stadium में होने वाली है। जहा से खेल रोका गया था वही से आगे की सारी मैचेस शुरू होने वाली है मतलब की Match No. 30 से इसकी शुरुवात होगी। जैसे की Schedule के हिसाब से ३० नंबर का मैच MI, मुंबई और CSK,चेन्नई के बिच में होने वाला है मतलब की इस बार फिर से रोमांच भरे मैच से नए आईपीएल की शुरुवात होगी।
पिछली बार IPL को Suspended किया गया था जिस कारण Cricket के सारे fans का दिल टूट गया था लेकिन इस बार उसे रोमांच से मैच शुरू हो रहा है।
1. 2021 में IPL कितने बजे शुरू होगा
इस बार का आईपीएल भी पिछली बार के तरह शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा और आप इसे Star sport channel और hotstar पर देख सकते हैं लेकिन आईपीएल 2021 के सेडुल के अनुसार बीच बीच में एक दिन में आईपीएल के 2 मैचेस है। उस वक्त एक मैच दोपहर के 3.30 बजे और दूसरी मैच शाम के 7:30 बजे अलग अलग स्टैटियम पर खेला जायेगा। लेकिन आप दोनों मैचों को स्टार स्पोर्ट और हॉटस्टार पर देख सकते है।
अगर आप जानना चाहते है की कोनसे दिन में कितने मैचेस है और किस टीम की मैचेस है तो आप आईपीएल 2021 टोटल मुकाबले की लिस्ट देख सकते है।
2. आईपीएल किस किस मैदान पर खेला जायेगा
इस बार के IPL Matches UAE में खेले जायेंगे और IPL Matches UAE में निचे दी गए मैदानों पर अलग अलग दिन खेला जायेगा।
- Dubai International Cricket Stadium, Dubai
- Sheikh Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi
- Sharjah Cricket Stadium, Sharjah
3. IPL 2021 मैच का टिकट कहा पर मिलेगा?
अगर आप स्टेडियम में जाकर IPL 2021 का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टिकट बुक करनी होगी जो कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन आईपीएल 2021 का टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप टिकट रिजर्वेशन वेब साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं जैसे कि बुक माय शो हो गया।
बुक माय शो वेबसाइट पर जाकर आप आपके पसंदीदा टीम की मैच देखने के लिए उस दिन का टिकट खरीद सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करना चाहते या किसी कारण वश आपका ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पाया तो आप स्टेडियम में जाकर बॉक्स ऑफिस काउंटर पर जाकर टिकट ले सकते हैं। वहां पर आप Cash या फिर कोई भी Online Payment Method से पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन मै आपको Suggest करूँगा की आप ऑनलाइन ही अपना टिकट बुक करके मैच देखने जाए। इससे आपका वक्त भी बचेगा और आराम से आप मैच Enjoy कर पाएंगे।
क्या इस बार आईपीएल में ऑडियंस होगी?
IPL Matches UAE में होने के कारण शायद इस बार ऑडियंस को IPL 2021 स्टेडियम में जाकर देखने का मौका मिल सकता है। अभी तक ठीक तरह से इस बारे में कुछ कह नहीं सकते की आईपीएल में ऑडियंस होगी या नहीं लेकिन अगर ऑडियंस को मौका मिलता है तो वह टिकट खरीदकर मैच देख सकते है। लेकिन अगर ऑडियंस को मौका नहीं मिलता है तो वह ऑनलाइन प्लेटफार्म में मदत से IPL Match देख सकते है।
IPL 2021 के स्पॉन्सर कौन है?
IPL 2021 का Title Sponsor विवो कंपनी ही है और अगर हम बात करें Official Partners की तो उसमें सफारी, dream11, Unacademy, क्रेड, upstox जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है।
उसके साथ-साथ Umpire partner पेटीएम और Official Strategic Time Out पार्टनर CEAT है। अगर हम बात करें Official Broadcaster और Official डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर की तो वह स्टार स्पोर्ट और डिजनी हॉटस्टार ने हासिल किया है।
हम बात करें Broadcast Sponsors की तो Co-presenting dream11, जस्ट डायल, Phone pay और बाईजूस है और Associate की बात करें तो उसमें Bingo, कमला पसंद, म्यूच्यूअल फंड, फ्रूटी, Asian paints, अमेजॉन प्राइम, Grow, डेरी मिल्क, थम्स अप और VI जैसी बड़ी कंपनियां है।
आईपीएल का एक इनिंग खत्म होने में कितना वक्त लगता है?
आईपीएल का एक इनिंग खत्म होने में तकरीबन 1:30 घंटे का वक्त लगता है। जिसमें लगातार 20 ओवर डाले जाते हैं। कभी-कभी कुछ कारणों की वजह से यह टाइम बढ़ भी जाता है लेकिन ज्यादातर एक inning 1:30 घंटे में खत्म होकर पूरी आईपीएल t20 मैच 3:00 से 3:30 घंटे में खत्म करने की कोशिश करते हैं।
जिसमें दोनों इनिंग्स के बीच में तकरीबन 10 मिनट का वक्त भी दिया जाता है। उसके साथ साथ इनिंग के दौरान स्ट्रैटेजिक टाइम आउट भी किया जाता है जो कि तकरीबन 2:00 से 2:30 मिनट का होता है।
आईपीएल की सबसे अच्छी कॉमेंट्री कौन करता है?
हम बात करें आईपीएल में सबसे अच्छी कॉमेंट्री की तो उसमें सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, अजय जडेजा, आकाश चोपड़ा, मोहम्मद कैफ जैसे बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटर अपनी कमेंट्री से ऑर्डिनेंस को प्रभावित करते हैं।
यह दिग्गज कॉमेंटेटर कॉमेंट्री के साथ-साथ अपने लाइफ के किस्से भी शेयर करते हैं जिसके कारण ऑडियंस का बहुत ही अच्छा मनोरंजन होता है और आईपीएल को देखने में और भी ज्यादा मजा आता है।
साथ ही साथ आईपीएल को इस कदर लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं कि जो Audience घर से आईपीएल देख रही होते हैं उन्हें स्टेडियम में रहकर आईपीएल देखने का मजा आता है या उस तरह का फील होता है।
2021 के आईपीएल में कितने DRS ले सकते हैं?
हर बार IPL में दोनों टीम सिर्फ चार DRS का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें से दो वह बैटिंग करते वक्त और बाकी दो बॉलिंग करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई DRS लेने के बाद umpires call हो जाता है तो वह DRS उस टीम को वापस मिलता है।
जिसे वह उस मैच में आगे भी इस्तेमाल कर सकते। DRS लेने से अगर कोई प्लेयर आउट हो गया है या आउट नहीं हुआ है यह थर्ड अंपायर के द्वारा कैमरे स्लो मोशन में देखा जाता है।
इसके साथ-साथ अल्ट्राएज का भी इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि कोई भी डिसीजन देने में भूल ना हो और डिसीजन सही रहे इसलिए डीआरएस का इस्तेमाल किया जाता है और इस बार आईपीएल 2021 में भी बहुत बार आपको डीआरएस का इस्तेमाल देखने को मिलेगा।
2021 में IPL Cup Winner कौन हो सकता है?
यह कहना तो बहुत ज्यादा मुश्किल है की 2021 में कौन आईपीएल जीतने वाला है क्योंकि सभी टीम अपनी-अपनी तरह से बेस्ट परफॉर्म करने की कोशिश करती है। लेकिन अगर इस बार IPL 2021 points table की बात करे तो 12 points से दिल्ली की टीम सबसे आगे है उसके बाद 10-10 points के साथ चेन्नई की टीम और बंगलुरु की टीम आगे है और उसके बाद 8 points के साथ मुंबई की टीम ४ थे स्थान पर है। अभी के IPL 2021 points table के हिसाब से इन्ही ४ टीमों में से एक के जितने के Chances है।
अगर हम पिछले सालों की बात करें तो आज तक मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब हासिल करने में कामयाबी पाई है। उसके बाद नंबर आता है चेन्नई का और उसके बाद नंबर आता है कोलकाता नाइट राइडर्स का। यह तीन टीम ने सबसे ज्यादा आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।
आईपीएल में कोनसी टीम टॉप पर है?
आप नीचे देख सकते हैं कि किन-किन टीमों ने आईपीएल में जीत हासिल की है मतलब की IPL का कप कोनसे टीम ने उठाया है और आईपीएल में कोनसी टीम टॉप पर है। आज तक आईपीएल में सबसे ज्यादा कप मुंबई इंडियंस ने उठाए हैं। 2008 से लेकर 2020 तक मुंबई इंडियन ने कुल 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।
उसके बाद नंबर आता है चेन्नई सुपर किंग्स का। चेन्नई सुपर किंग्स ने आज तक तीन बार जीत हासिल की है। इसीसे ही हमें पता चलता है की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम्स टॉप पर है।
IPL Winner List:
year | winner team |
2008 | राजस्थान रॉयल्स |
2009 | डेक्कन चैलेंजर्स |
2010 | चेन्नई सुपर किंग्स |
2011 | चेन्नई सुपर किंग्स |
2012 | कोलकत्ता नाईट राइडर्स |
2013 | मुंबई इंडियंस |
2014 | कोलकत्ता नाईट राइडर्स |
2015 | मुंबई इंडियंस |
2016 | सन राइज़र्स हैदराबाद |
2017 | मुंबई इंडियंस |
2018 | चेन्नई सुपर किंग्स |
2019 | मुंबई इंडियंस |
2020 | मुंबई इंडियंस |
मोबाइल पर आईपीएल कैसे देखें?
मोबाइल पर आईपीएल देखने के लिए आप हॉटस्टार और जिओ टीवी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको मोबाइल पर आईपीएल देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
1. 2021 का आईपीएल फ्री दिखेगा क्या?
अगर आप टीवी पर आईपीएल देखना चाहते हैं तो आप Star Sport Channel लगा कर फ्री में आईपीएल देख सकते हैं और अगर आपको मोबाइल में आईपीएल देखना है तो आप Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास Hotstar का Subscription होना जरूरी है।
अगर आपके पास जियो का सिम कार्ड है तो आप जिओ टीवी ऐप डाउनलोड कर के उस सिम के नंबर का इस्तेमाल करके आईपीएल फ्री में देख सकते हैं। साथ ही साथ अपनी भाषा में कॉमेंट्री भी सुन सकते हैं।
2. हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री कैसे देखें?
हॉटस्टार पर आईपीएल देखने के लिए आपके पास एक तो hotstar का subscription होना जरूरी है। अगर आपके पास वह नहीं है और आपके पास जियो या फिर एयरटेल का सिम कार्ड है तो आप उससे इंटरनेट को ऑन करके हॉटस्टार पर फ्री में IPL 2021 देख सकते है।
3. जिओ के मोबाइल पर आईपीएल मैच कैसे देखें?
अगर आपके पास जियो मोबाइल है तो आप फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको आपका इंटरनेट कनेक्शन ऑन करना होगा उसके बाद आपको जिओ मोबाइल पर jio tv app में जाना होगा। उसके बाद Sport वाले Tab को क्लिक करके उसमे उस दिन के मैच को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने वह आईपीएल मैच शुरू हो जाएगा और आप बिना किसी रूकावट के फ्री में जिओ फोन पर आईपीएल मैच देख सकते हैं।
Conclusion
आज आपने देखा की 2021 में IPL कब शुरू होगा और IPL कौन जित सकता है। दोस्तों मुझे उम्मीद है की इस बार हम सबको आईपीएल देखने में बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है। इस बार कही खिलाडी injury के चलते हमें खेलते हुए नहीं दिखने वाले लेकिन उनके जगह दूसरे खिलाडी उसी जोश से खेलेंगे और हमारा मनोरंजन करेंगे। उम्मीद है की आपको आईपीएल के बारे में सारे सवालो के जवाब मिले होंगे अगर कोई सवाल बचे है तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते है।
FAQ:
Q. आईपीएल कहां होगा
Ans. इस बार का वापस शुरू होने वाला आईपीएल यूएई (UAE) में होने वाला है।
Q. आईपीएल के बचे हुए मैच कब होंगे?
Ans. आईपीएल २०२१ के बचे हुए मैच १९ सितम्बर से शुरू हो रहे है।
Q. मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?
Ans. आईपीएल स्टार स्पोर्ट चैनल पर आ रहा है साथ ही आप मैच को हॉटस्टार पर भी देख सकते है।