Ipl 2021 suspended क्यों हुई? जानिए क्या है कारण हिंदी में

Ipl 2021 suspended क्यों हुई?

Ipl 2021 suspended

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण Ipl 2021 suspended यानी बर्खास्त कर दिया गया है। हमने देखा की कुछ दिन पाहिले कोलकत्ता नाइट राइडर्स के टीम के कुछ प्लेयर्स कोरोना positive आये थे जिसके चलते कोलकत्ता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बिच होने वाली आईपीएल मैच को रोका गया था।

आज वापस दूसरे टीमों के प्लेयर्स पॉजिटिव होने के मामले सामने आ रहे है जिसके कारण Ipl 2021 suspended किया गया है।

official news: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष Rajiv Shukla जी ने कहा कि आईपीएल को कोरोना के बढ़ाते संक्रमण के कारण कुछ वक्त के लिए suspended कर दिया गया है, वे देखेंगे कि क्या IPl को reschedule कर सकते हैं या नहीं लेकिन अभी के लिए आईपीएल को postponed यानी बर्खास्त कर दिया गया है।

बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हम ipl को पूरी तरह से ख़तम होआ है यह नहीं कह सकते क्योकि अभी तक यह कुछ समय के लिए रोका गया है अगर यह परिस्तिथी ठीक होती है तो आईपीएल को वापस चालू किया जा सकता है।

कौन से आईपीएल प्लेयर्स हुए कोरोना से संक्रमित:

आज सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट कीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान शाह और दिल्ली कैपिटल के स्पिनर अमित मिश्रा जी का कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया है जिसके चलते आईपीएल को suspended करने का निर्णय किया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि सीएसके के गेंदबाजी कोच एल बालाजी का report कोरोना positive आ गया था।

केकेआर के गेंदबाजों संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती का कोरोना report positive आने के बाद सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को भी रोका गया था।

इसे पढ़े:

2021 में IPL कब शुरू होगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Post