दोस्तों, आज हम देखेंगे कि Casting director को ईमेल कैसे भेजे आप ईमेल में क्या क्या बताएं जिससे की कास्टिंग डायरेक्टर आपसे थोड़े इम्प्रेस हो जाये। साथ ही साथ उसका Format कैसा होना चाहिए, कौन से फोटोस Attached करनी चाहिए जिसके की आपका इम्प्रेशन बहुत अच्छा पड़े और आपके सिलेक्शन के चांसेस बढ़ जाये।
Casting director को ई-मेल करना क्यों जरूरी है?

कास्टिंग डायरेक्टर को ईमेल से फोटो भेजना इसलिए जरूरी होता है कि पहले के समय में एक्टर्स अपने फिजिकल(Physical) फोटो कास्टिंग डायरेक्टर के पास लेकर जाते थे उनको Casting director से मिलने का मौका मिलता था लेकिन आज हम बहुत ज्यादा Advance हो चुके हैं बहुत ज्यादा टेक्नोलॉजी आ चुकी है, डिजिटल का जमाना आ चुका है।
आज के जमाने में कोई भी कास्टिंग डायरेक्टर पहले तो आपसे आपके फोटो या प्रोफाइल्स मांगता है जो कि वह ईमेल पर Send करने बोलते है। यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आप अगर नए एक्टर है तो आपका प्रोफाइल या Introduction बहुत जरूरी है आपने काम भी किया होगा लेकिन आप अगर कहीं भी डायरेक्टर के पास जाओगे तो वह भी आपसे आपके फोटो प्रोफाइल्स मांगेंगे जो कि ईमेल पर Send करने के लिए बोल सकते हैं।
आजकल Casting director के पास समय भी बहुत कम होता है, क्योंकि बहुत सारे नए नए एक्टर्स अपनी एक्टिंग दिखाने के लिए आते हैं। तो हर एक के Physical फोटो नहीं देख सकते और अगर आप ईमेल करते हैं, तो उन्हें भी आपके बारे में जल्द से जल्द जानने में आसानी होती है। अगर उनको आपके फोटो, प्रोफाइल्स और Introduction पसंद आता है तो आपको जरूर ऑडिशन देने के लिए बुलाते है।
Casting director को ईमेल कैसे लिखते हैं?
सबसे पहले जब आप किसी कास्टिंग डायरेक्टर को ई-मेल करते हैं, तो आपको पहले यह ध्यान रखना होगा कि आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चले। अगर आप नए हैं तो आपके हॉबीज(Hobbies) के बारे में बताते समय आपको यह ध्यान रखना होगा की आप कम से कम शब्दों में आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा बताना होगा।
अगर आप पूरा एक पेज लिखते हैं, तो शायद कोई कास्टिंग डायरेक्टर इतना पढ़ते नहीं बैठेगा आपको आपका intro बहुत ही short में देना है जिससे कि उनको भी पढ़ने में आसानी हो और वह भी आपके intro से impress हो जाए।
अगर आप नए हैं या फिर पहले से काम किया हुआ है फिर भी सबसे पहले आपको अपने इंट्रो में आपका नाम, आपकी उम्र, आपकी हाइट(height), आप कहां से हैं, आप कौन-कौन सी भाषाएं जानते हैं और उसके बाद अगर आपने पहले से काम किया होगा तो अपने काम के बारे में Short में लिख सकते हैं। जैसे कि आपने किसी टीवी सीरियल में काम किया होगा उसका जिक्र कर सकते है।
आपने कभी यूट्यूब (Youtube) में काम किया होगा या फिर और कहीं थिएटर किया होगा इसका जिक्र जरूर करें। जो नए हैं जिन्होंने काम नहीं किया होगा तो आप अपने हॉबीज के बारे में बता सकते हैं आपको क्या-क्या पसंद है उसके साथ साथ अगर आपने कहीं कभी स्कूल में कोई प्ले(play) में Participate किया होगा तो आप वह बता सकते हैं।
कौन सी Pics ईमेल में Attached करें?
अगर आपके पास पोर्टफोलियो Pics है तो आप वह जरूर Attached कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पोर्टफोलियो Pics नहीं है, तो आप अपने मोबाइल कैमरे से खींचे हुए फोटो भी भेज सकते हैं लेकिन उन फोटो में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके पीछे जो बैकग्राउंड है वह बहुत ही ज्यादा साफ Clean होना चाहिए। उसमें किसी भी तरह का Noise नहीं रहना चाहिए और वह Pics अच्छी लगनी चाहिए।
आप Pics सेंड करेंगे तो उसकी Size कभी भी 1MB से ऊपर नहीं होनी चाहिए। कहीं कास्टिंग डायरेक्टर ऐसे होते हैं कि वह अपनी ईमेल मोबाइल पर चेक करते हैं तो आप अगर 1MB से ज्यादा की Pics Send करते है तो हो सकता है वह डाउनलोड जल्दी ना हो और कास्टिंग डायरेक्टर इरिटेट (Irritate) हो जाए शायद वह आपसे Impress भी ना हो।
इसीलिए आप कम से कम 100 KB से लेकर 1MB की Pics ही Send करें और साथ-साथ सिर्फ आप ज्यादा से ज्यादा 4 ही फोटो Attached करें। जिसमें आप 2 Selfie Pic भी Send कर सकते हैं क्योंकि कास्टिंग डायरेक्टर के पास इतना वक्त नहीं होता कि वह आपका हर एक Pic देख सके तो आप सबसे पहले बहुत अच्छे वाले 4 Pics Select करें और वही भेजें।
ईमेल का फॉर्मेट कैसे होना चाहिए?

आपने CINTAA कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं तो आज हम जानेंगे कि Cintaa कार्ड क्या होता है या artist card kya hota hai इस यूनियन के मेंबर होने के फायदे क्या क्या है और Cintaa artist कार्ड कैसे बनाये उसके लिए Cintaa artist card price क्या है?
Cintaa कार्ड क्या होता है?
CINTAA कार्ड 1958 में बनी सबसे मान्य artist यूनियन है। किसी भी एक्टर के लिए इसका मेंबर होना बहुत ही गर्व की बात है जब भी कोई New एक्टर एक्टिंग करने के लिए आते हैं, तो वह एक्टर स्ट्रगल करते हैं उनको जल्दी काम नहीं मिल पाता है इनके लिए एक्टिंग एक Lonely Journey है। CINTAA यूनियन का हिस्सा बनकर एक सपोर्ट मिलता है Strength आती है आपकी आवाज बुलंद करने के लिए एक सपोर्ट सिस्टम मिलता है उसके लिए CINTAA मेंबर होना बहुत अच्छा होता है।
Cintaa कार्ड ही क्यों?
CINTAA मान्यता प्राप्त है। CINTAA आर्टिस यूनियन के लिए बहुत सारे बड़े-बड़े कलाकार भी मेंबर है उसके साथ साथ जो New कलाकार भी आते है वह भी CINTAA के मेंबर्स है।
Cintaa मेंबर कैसे बने?
मेंबर बनने के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं या ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। CINTAA का ऑफिस अंधेरी (मुंबई) में है आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं उसके साथ साथ उसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट Requirement होते हैं आप CINTAA के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए आपको CINTAA के वेबसाइट पर जाना होगा वह आप रजिस्टर कर सकते हैं या मेंबर हो सकते हैं।
CINTAA वेबसाइट:- https://www.cintaa.net/
Cintaa artist card price कितनी है?
इसके बारे में जानने के लिए आप Direct CINTAA के Official वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। कितनी Fees है और हर साल कितनी Fees आपको देनी पड़ेगी।
इसे पढ़े:
Conclusion
दोस्तों, मुझे उम्मीद है की आपको यह जरूर समझ में आया होगा कि Casting director को ईमेल कैसे भेजे और Cintaa artist कार्ड कैसे बनाये अगर फिर भी आपको ईमेल भेजने में कोई दिक्कत आती है या आपका कोई और सवाल है तो आप निचे कमेंट करके हमें बता सकते है।
FAQ:
Q. कास्टिंग डायरेक्टर क्या होता है?
Ans. कास्टिंग डायरेक्टर एक्टर्स को अलग अलग फिल्मो और टीवी सीरियल में कास्ट करता है जिससे की उन एक्टर्स को एक्टिंग करने का मौका मिलता है।
Q. फिल्मो में एक्टर्स को कौन भेजता है?
Ans. अलग अलग फिल्मो में कास्टिंग डायरेक्टर एक्टर्स को कास्ट करता है।
Q. कास्टिंग डायरेक्टर ईमेल आईडी कहा से प्राप्त करे?
Ans. कास्टिंग डायरेक्टर के ईमेल आईडी आप उनके ऑफिसियल वेबसाइट, इंस्टाग्राम एकाउंट्स या फेसबुक ग्रुप्स से प्राप्त कर सकते है।
Please sir aap mhuje kisi film ya kisi sirial me kaam Karne ka moka de please sir
Sir mera naam shivam hai aur main ek actor banna chahta hu sir plez ek maoka dijiye sir plez main acting bhi kar leta hu aur fir singing bhi karta hu star mekar pr sir pelz ek mauka koye choti moti film main ya fir tv siriya main sir bus mujhko kam chahiye ek ki madad se meri jindgi sabar jayegi apki madad se
Dear mam/sir
Please muje acting ke liye select krdo me ghar par ak audition video upload krugi and aapko send krugi soo please check and then give me answer
Dear sir,
Please sir aap mujhe kaam do free mai pahle aap mujhe acting shikha do